Buxar News : बच्चों को पुरस्कार देकर डीएम ने बढ़ाया हौसला

Buxar News: अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर मंगलवार को बुनियाद केंद्र बक्सर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:18 PM

बक्सर

. अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर मंगलवार को बुनियाद केंद्र बक्सर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का थीम समावेशी और सतत् भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को को प्रोत्साहित करना है. इस दौरान बुनियाद केंद्र में विभिन्न खेलों व प्रतियोगिताओं यथा लेखन, अपनी सफलता की कहानी, चित्रकला, संगीत, गायन, बैलून प्रिक, बकेट बाल एवं म्यूजिकल बाल इत्यादि का आयोजन किया गया.

दिव्यांगजनों को भी किया गया सम्मानित

आयोजन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियोें को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया. डीएम ने दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थानों तथा दिव्यांगजनों के समावेशन व सतत विकास के लिए प्रेरणा का श्रोत बनने वाले, दिव्यांगजनों को कार्यक्रम में सम्मानित की. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिव्यांगजन कलाकारों यथा घुरहू प्रजापति, निरंजन कुमार, कमलेश चौबे इत्यादि के सहयोग से नव निर्मित ‘दिव्यांगजन संगीत मंडली’ द्वारा संगीत मंचन एवं गायन तथा हास्य कविता का पाठ रहा. मूकबधिर कलाकार श्रीमती विनिता राय द्वारा दिव्यांगजनों को प्रेरित करने वाली कला कृतियों की प्रदर्शनी किया गया. इस मौके पर सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बक्सर, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version