Loading election data...

डीएम पहुंचे डुमरांव, पीड़ितों की सुनीं समस्याएं

बक्सर न्यूज : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने आम जनता से मुलाकात व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा को लेकर डुमरांव पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:02 PM

डुमरांव . शनिवार को सूचना व प्रौद्योगिकी केंद्र भवन, न्यू ब्लॉक के सभागार में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने आम जनता से मुलाकात व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा को लेकर डुमरांव पहुंचे, पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में डीएम के पहुंचने के पूर्व सभागार में आम जनता व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे, कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अनुपम सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार भी उपस्थित रहे, इस दौरान डीएम ने आम जनता की समस्याएं सुनी जहां सबसे अधिक भूमि से संबंधित आवेदन आया, जहां कुल 51 आवेदन जमा हुआ, जिसमें 9 ग्रामीण विकास विभाग और 32 राजस्व विभाग बाकी अन्य विभाग के आवेदन प्राप्त हुए. कार्यक्रम के दौरान हरेश्वर राय डुमरांव सहित पांच को डीएम ने सुनाई देने का यंत्र सौपा, वही लाखनडिहरा के बब्लू कुमार, संजय प्रसाद को और सुरौधा के मोहन राम, राम आसरे राम सहित कुल चार भूमिहीनों को पर्चा भी दिया गया. जहां विभिन्न विभागों के कुल 20 काउंटर बनाये गये थे, जिसमें आवेदन पत्र प्राप्ति काउन्टर, सामान्य प्रशासन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज एवं उर्जा विभाग, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, श्रम संसाधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, सांख्यिकी विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग के अलग अलग काउंटर बनाए गए थे. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि सबसे अधिक आवेदन भूमि से संबंधित समस्या का आया है व दिव्यांगजनों का, मुझे काफी अच्छी बात लगी की काफी अच्छी तादाद में इस प्रखंड के दिव्यांगजन जागरूक हैं उनको अंत्योदय योजना का भी हम लोग लाभ दिलवा रहे हैं. डीएम ने बताया कि जिनको सुनाई देने में समस्या थी उन्हें सुनने का यंत्र दिया गया है. वही कार्यक्रम के बाद डीएम बुनियादी केंद्र पहुंचे जहां पांच दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और एक व्हिल चेयर भी वितरण किया. वही दूसरी तरफ डीएम का काफिला पुराना भोजपुर पहुंचा जहां डीएम ने टाउन हॉल व हाट बाजार का जमीन का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी समन प्रकाश, सीडीपीओ निरूबाला, बिजली एसडीओ राकेश कुमार दूबे सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version