13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: आइसीडीएस डीपीओ पर डीएम ने की शोकॉज

Buxar News जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आइसीडीएस की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी

बक्सर

. जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आइसीडीएस की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया कि विगत माह नवंबर 2024 के टीएचआर वितरण से पूर्व न ही सभी आम जनों, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं न ही सार्वजनिक रूप से सूचना का प्रकाशन कराया गया, जो दुखद है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस बक्सर को निर्देशित किया गया कि माह दिसंबर 2024 के वितरण से पूर्व निश्चित रूप से टीएचआर तिथि को सार्वजनिक करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि पारदर्शी रूप से वितरण किया जा सके.

सात आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के विरुद्ध हो चुकी है कार्रवाई

पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक कुल सात आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस बक्सर को विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध करने के लिए आदेश दिया गाया. जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ आइसीडीएस व सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि टीएचआर वितरण में जो सामग्री वितरित किया जाता है, उसकी मात्रा व अन्य सूचना सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करेंगे. पोषण ट्रैकर एप में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रगति असंतोषजनक है, इस संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीडीएस बक्सर से स्पष्टीकरण किया गया. साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पोषण ट्रैकर ऐप के सभी मानको में शत प्रतिशत प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए जल्द करें भूमि का चयन

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस बक्सर को निर्देशित किया गया कि नये आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जहां भूमि अब तक प्राप्त है. इस संबंध में अपर समाहर्ता बक्सर से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह अक्टूबर 2024 में बक्सर जिला का रैंक काफी कम है. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला पर्यवेक्षिका के कार्यों का अनुसरण करते हुए रैंकिंग निर्धारित करेंगे. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना माह अक्टूबर 2024 में परियोजना कार्यालय ब्रह्मपुर में सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. बच्चों का आधार कार्ड सेंटर पर जरुर बनवाएं

इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ब्रह्मपुर द्वारा बताया गया कि बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनने के कारण योजना में प्रगति धीमी है. निर्देशित किया गया कि पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालयों में आधार कार्ड केंद्रों के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत असंतोषजनक प्रगति रहने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ब्रह्मपुर से स्पष्टीकरण किया गया. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने परियोजना अंतर्गत विभिन्न पैरामीटर में कम प्रगति प्राप्त करने वाले महिला पर्यवेक्षिकाओं को चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं, ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें