Buxar News : मिश्रवालिया गंगा घाट से मवेशियों के साथ चार पशु तस्कर गिरफ्तार
Buxar News : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रवलिया गंगा घाट से तस्करी के लिए लाए जा रहे है मवेशियों के साथ पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
चौसा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रवलिया गंगा घाट से तस्करी के लिए लाए जा रहे है मवेशियों के साथ पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गंगा नदी के रास्ते नाव से मिश्रवालिया घाट पर पहुंच रहे थे. तभी गुप्त सूचना पर पुलिस ने घाट के पास घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया. पकड़े गये तस्कर से गौवंश से संबंधित कागजात मांगा किया गया तो वो कोई वैध कागज पशुओं से संबंधित नहीं दिखा पाये. साथ ही सभी गायों को भोजन पानी नहीं दिया गया था. जिससे यह पशु क्रूरता का भी मामला बताया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पशुपालन इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना द्वारा मुझे सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से गंगा नदी के रास्ते नाव से पशु तस्करों द्वारा पशु का तस्करी कर मिश्रवलिया गंगा नदी घाट पर उतारने वाले हैं. थानाध्यक्ष मुफस्सिल द्वारा अपने स्तर से गंगा घाट पर पहुंच देखा गया की नाव से गौवंश को उतार पिकअप पर लोड कर रहे थे. पुलिस द्वार घाट से एक पिकअप और कुल पांच पशु (गाय, बाछी) को बरामद किया गया है. इस दौरान तीन पशु तस्कर के साथ पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक लाख राइन, गोरख यादव, समीर राइन तीनों यूपी के लोहरपुर गांव के निवासी है. वही पिकअप चालक हादीपुर निवासी कमोद चौधरी है. पशुपालन इंस्पेक्टर दीपक कुमार द्वारा बताया गया की पशु तस्करों से थाना कैम्पस में पुछताछ करने पर सभी तस्करों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही पशु के खरीद-बिक्री से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत किया गया. साथ ही किसी प्रकार का कोई स्वास्थ्य संबंधित पशु चिकित्सक प्रमाण-पत्र भी इन लोगों के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. जानवरों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सभी भूखे-प्यासे हैं. साथ ही सभी मवेशी चोरी का प्रतीत हो रहा है. तथा एक प्रकार से छोटे संगठित अपराध की श्रेणी में आ रहा है. सभी पर पशु क्रूरता के साथ अन्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है