सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर कालिका बगीचा घाट पर गुरुवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आये 10 वर्षीय बच्किची की डूबने से मौत हो गयी. जिसे लेकर मृतक के परिजनों में शोक की लहर व्याप्त हो गया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी रामोपट्टी गांव निवासी तारकेश्वर माली के घर से मुंडन संस्कार के लिए केशोपुर घाट पर महिला एवं बच्चे गए हुए थे. इसी बीच घर की महिलाएं मुंडन संस्कार की रस्म अदायगी में लगी थीं.
खुशी मातम में बदल
ाइधर बच्ची रूपा कुमारी पिता सुनील माली अपने अन्य सहेलियों के साथ गंगा नदी में स्नान करने लगी. वैसे ही वह गंगा के गहरे पानी के आगोश में चली गयी. हालांकि उसे डूबते देख गंगा घाट पर मौजूद लोगों के बच्ची को बचाने के चीखने चिल्लाने लगे. लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा गयी थी. घटना की खबर के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गया . खुशी का माहौल पल भर गमगीन हो गया. तत्पश्चात घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन व तिलक राय के हाता पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय एवं तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह ने गोताखोरों को बुलाकर शव की छानबीन शुरू की. करीब घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों को सफलता मिली और शव को गंगा की पानी से बरामद किया गया.घटना के संबंध में अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि गंगा में डूबी किशोरी की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं तथा कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक किशोरी के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा सहायता राशि का भुगतान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है