Buxar News : मानव बलों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन

Buxar News : अपनी विभिन्न मांगाें को लेकर विद्युत विभाग के मानव बलों एवं कंपनी के अन्य विभिन्न संवर्ग के कर्मियों की मांगों को चरित्रवन स्थित कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:52 PM

बक्सर

. अपनी विभिन्न मांगाें को लेकर विद्युत विभाग के मानव बलों एवं कंपनी के अन्य विभिन्न संवर्ग के कर्मियों की मांगों को चरित्रवन स्थित कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इसके साथ ही शनिवार को काला सप्ताह कार्यक्रम का समापन हो गया. इस दौरान अपने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये. इसके साथ ही अपनी मांगों को भी बुलंद किया. प्रदर्शनकारी मानवबलों ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपा. मानव बल कर्मी अपनी मांगों को लेकर पूर्व से ही काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य करते हुए विरोध जता रहे है.

कई प्रयास के बाद भी नहीं बनी बात

इस संबंध में यूनियन के उप महामंत्री मो. असलम इराकी ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि वर्षों से यूनियन के द्वारा मानव बलों एवं कंपनी के अन्य विभिन्न संवर्ग के कर्मियों एवं पेंशनरों के वाजिब मांगो के लिए लगातार अनुरोध करती आ रही है. परन्तु प्रबंधन के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है और ना ही बातचीत किया जा रहा है. जिसके प्रबंधन की मंशा स्पष्ट हो सके. यूनियन के द्वारा अपनी तरफ से बात भी बात चित के लिए काफी प्रयास किए गए, पर प्रबंधक के तरफ से इसकी कोई पहल नहीं की गयी. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंधन को कर्मियों की किसी भी समस्या से कोई मतलब नहीं है. ऐसी स्थिति में लोकतांत्रिक व्यवस्था में मौजूद अपनी बातों को प्रबंधन एवं सरकार तक पहुंचाने के लिए हमारे पास संघर्ष के सिवाय अन्य कोई विकल्प नहीं है.

जिला मुख्यालय पर 23 दिसंबर को किया जायेगा प्रदर्शन

इस क्रम में प्रदेश के निर्देश के आलोक में विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. वहीं राज्य के कार्यकारिणी की बैठक के निर्णय के अनुसार कार्यक्रम मानव बलों के द्धारा संचालित किया जा रहा है. जिसके तहत 15 नवंबर से 30 नवंबर तक काला सप्ताह मनाया गया. जिसके अंतर्गत मानवबलों ने काला बिल्ला लगाकर अपने कार्य का संपादन करते हरे. वहीं इसके बाद 16 दिसंबंर को कंपनी के अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर 23 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से होंगे. किसी भी कर्मी को इसमें बल पूर्वक शामिल नहीं कराया जाएगा और कार्यालय का कोई भी कार्य बाधित नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version