Buxar News: रामरेखाघाट पर नाला निर्माण में अनियमितता

Buxar News : नगर के रामरेखाघाट पर छठ पूर्व शुरू हुए नाला निर्माण का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. वहीं हो रहा निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:14 PM

बक्सर

. नगर के रामरेखाघाट पर छठ पूर्व शुरू हुए नाला निर्माण का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. वहीं हो रहा निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है. सवाल उठना भी लाजिमी है. नाला निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. मानकों का ध्यान नहीं रखने से नाले की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. निर्मित नाले से सरिया बाहर आ गया है. वहीं नाला निर्माण के साथ ही मिट्टी से ढंग का जा रहा है. जिससे निर्माण में जारी अनियमितता प्रदर्शित नहीं हो सके. वहीं निर्माण कार्य पिछले डेढ़ माह से शुरू है, लेकिन अभी तक योजना को लेकर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिससे योजना को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जिसमें उपयोग की जा रही सामग्री की मात्रा भी पर्याप्त नहीं दी जा रही है.

नाला निर्माण की भविष्य अधर में लटक सकता है

जिससे हो रहे नाला निर्माण की भविष्य अधर में लटक सकता है. इसके साथ ही जिस उदेश्य से नाला का निर्माण कराया जा रहा है उसका लाभ लोगों को नहीं मिल सके. इसके साथ ही लोग नाला निर्माण में उपयोग किये जा रहे सरिया के निर्धारित मानक पर भी आरोप लग रहा है. ज्ञात हो कि रामरेखाघाट पर नाला निर्माण के साथ ही गेट का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इसके साथ ही फुटपाथ पर भी टाइल्स लगाने की योजना बनायी गयी है. लेकिन अभी तक योजना से संबंधित प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगा है. योजना के बारे में नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी को भी जानकारी नहीं है. उन्होंने योजना की जानकारी जेई अंजनी कुमार से लेने की बात कही. जबकि अंजनी कुमार का मोबाइल नंबर 8409700334 पर कॉल करने पर स्वीच ऑफ पाया गया.

योजना को लेकर कार्य शरू, पर नहीं लगा प्राक्कलन बोर्ड

ज्ञात हो कि रामरेखाघाट को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने को लेकर नगर परिषद ने निर्माण कार्य शुरू किया है. लेकिन योजना को लेकर अभी तक प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है. वहीं इसके फूटपाथ एवं रामरेखाघाट के सड़क किनारे खाली जगहों पर लाल टाइल्स लगाई जाएगी. जिससे घाट को सुंदर एवं आकर्षक बनाया जा सके. ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर काफी भीड़ त्योहारों पर स्नान के लिए लगता है. जिनकी सुविधा को देखते हुए कई विकास के कार्य कराये जाएंगे.

कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

रामरेखाघाट पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाने की जानकारी उन्हें नहीं है. योजना के बारे में उन्हें पूरी जानकारी नहीं है. योजना की जानकारी जेई अंजनी कुमार से ली जाएगी. आशुतोष केशरी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version