22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में जीविका कैडर संघ ने सीएम का किया पुतला दहन

Buxar News : प्रखंड के बन्नी मनरेगा भवन परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के तत्वाधान में विशाल सभा का आयोजन किया गया

राजपुर. प्रखंड के बन्नी मनरेगा भवन परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के तत्वाधान में विशाल सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संगीता देवी ने की. सभा आरंभ होने से पूर्व संघ की जीविका दीदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.इसके बाद सभा की गई. सभा में मौजूद जीविका में कार्यरत कर्मियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से सरकार के तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं में सहयोग कर रहे हैं. काम के बदले मानदेय बहुत कम मिल रहा है. अभी भी जीविका कैडर का मानदेय महज 3000 रुपये हैं. बढ़ती महंगाई के बाद भी ऑफिस जाना एवं अन्य कार्य को निपटाना काफी मुश्किल भरा काम होता है.ऐसे में मानदेय का बढ़ोतरी होना चाहिए. इन लोगों ने कहा कि नियमित नौकरी करने,मानदेय 18- 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने, दुर्घटना बीमा एवं अन्य सुविधाओं का होना जरूरी है. साथ ही इन लोगों ने सामूहिक रूप से कार्य का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है. तब तक अनिश्चितकालीन कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा. सभी 19 पंचायत में कार्यरत जीविका कैडरों ने समर्थन करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी कार्य को बंद कर दिया है. जिसमें तारा,उपकर एवं सागर सीएलएफ के सभी कैडरों ने सर्वसम्मति से आवाज़ बुलंद करते हुए इसका समर्थन किया.इस मौके पर रूबी देवी, सुनीता देवी ,बैजंती देवी, लक्षमीना देवी, चिंता देवी, पूनम देवी, रेणु देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें