Buxar News : कड़ी सुरक्षा के बीच एमए की परीक्षा जिले के केएनएस कॉलेज में शुरू
Buxar News : जिले में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत एमए की दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को परीक्षा शुरू हुई
बक्सर. जिले में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत एमए की दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा जिले के एक केंद्र इटाढ़ी रोड स्थित केएनएस डीग्री कॉलेज में हुई. जहां परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की विधिवत चीट पूर्जों की जांच करने के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. जहां दो पालियों में परीक्षा ली गई. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे तक ली गई. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:30 बजे से 4:30 बजे तक ली गई. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को दो ग्रुप में बांटा गया है. प्रथम पाली की परीक्षा में ग्रुप एक के तहत निर्धारित विषयों की परीक्षा हुई. परीक्षा में कुल 52 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें कुल 52 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही. वहीं दूसरी पाली मे ग्रुप बी के तहत संबंधित विषयों की परीक्षा ली गई. जिसमें कुल 232 परीक्षार्थियों में कुल 232 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही. केद्राधीक्षक सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमलेश कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की मुख्य गेट पर ही चीट पूर्जों एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की गयी. जिसके बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है