बक्सर. स्टेशन रोड स्थित कवलदह पॉर्क के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करने शुक्रवार को उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल अचानक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कवलदह पॉर्क में मरी हुई मछलियों को देख वहां साफ-सफाई करने वालों पर नाराजगी प्रकट की. साथ ही साफ-सफाई नहीं होने पर कवलदह पॉर्क की सुरक्षा की जिम्मा उठाने वाली वन पर्यावरण विभाग के वनरक्षी नीतीश कुमार और अमिताभ कुमार को डांट-फटकार लगाया. डीडीसी ने कहा कि कवलदह पॉर्क के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को यथाशीघ्र दूर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कवलदाह पॉर्क में बोट का परिचालन कराने को लेकर छह नाव दिया गया है. मगर अभी तक नावों को कवलदह पॉर्क में नहीं लाया गया है. वही पोखरा के पानी की निकासी व उसमें नये पानी भरने को लेकर दिशा-निर्देश दी. साथ ही पोखरा में पानी को लेकर बोरिंग लगाने का भी दिशा-निर्देश दिया. डीडीसी ने कवलदह पॉर्क में रुद्राश और अपराजिता के लगाए गए पौधों को बंदरों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने पर भी नाराजगी प्रकट की. इस संबंध में वनरक्षी नीतीश कुमार ने कहा कि पोखरा मत्स्य विभाग के जिम्मे है. जिस कारण पोखरा की साफ-सफाई करने पर मत्स्य विभाग को आपत्ति होता है. पोखरा के किनारे जंगली घास को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव कराने पर भी मत्स्य विभाग का आपत्ति होता है. वही पोखरा में नावों का परिचालन कराने को लेकर अभी आपदा विभाग द्वारा नाव तो उपलब्ध करा दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है