BUXAR NEWS : सांसद ने किया सड़क का उद्घाटन
BUXAR NEWS : सिमरी प्रखंड अंतर्गत (पैगम्बरपुर पंचायत) के बड़का सिंहनपुरा गांव में नवनिर्मित पथ का उद्घाटन बुधवार को बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने किया.
चक्की. सिमरी प्रखंड अंतर्गत (पैगम्बरपुर पंचायत) के बड़का सिंहनपुरा गांव में नवनिर्मित पथ का उद्घाटन बुधवार को बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने किया. इस मौके पर ब्रह्मपुर के विधायक शंभुनाथ यादव व बक्सर सदर के विधायक संजय तिवारी सहित कई नेता मौजूद थे. मौके पर बक्सर के सांसद का अभिनंदन किया गया. साथ ही सड़क के लिए जमीन दान करने वाले सभी दानदाताओं को सम्मानित किया गया. बड़का सिंहनपुरा-नगरपुरा मार्ग से नरमा के डेरा के बीच इस सड़क का निर्माण ब्रह्मपुर के विधायक शंभु नाथ यादव की विधायक निधि से हुआ है. पंचायत के मुखिया बीरेन्द्र पाठक ने कहा कि हमारा उद्देश्य गांव का विकास है और इसमें विधायक शंभु नाथ का भरपूर सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने विधायक एवं सांसद को मांग पत्र भी सौंपा. इसमें पोखरा से सरयां पीपल तक की सड़क का पक्कीकरण और जलनिकासी के लिए गांव से हाइस्कूल तक नाला निर्माण की बात शामिल है. मांग पत्र पर विधायक शंभुनाथ ने आश्वासन दिया कि इस सड़क निर्माण पर चार करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च होने का अनुमान है, इसलिए सरकार से आग्रह कर इसे बनवाया जायेगा. विधायक संजय तिवारी ने कहा कि हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर सोचना होगा. उन्होंने ब्रह्मपुर से पुन: शंभुनाथ यादव को विजयी बनाने की अपील की. सांसद का नागरिक अभिनंदन करने के बाद भारत सरकार के पूर्व संयुक्त सचिव रथीन्द्र कुमार ओझा ने कहा कि इस सड़क का निर्माण महज डेढ़ से दो माह के अंदर कराकर विधायक शंभुनाथ यादव ने अपना वायदा पूरा किया है. इस अवसर पर कुल 21 भूदान दाताओं को विधायक व सांसद ने सम्मानित किया. इस मौके पर रामजन्म यादव, कांग्रेस नेता भोला ओझा, विनयशंकर ओझा, किरणशंकर ओझा, सुरेंद्र ओझा, समाजसेवी डाक्टर अमरनाथ ओझा, राजनारायण दूबे सहित बड़ी संख्या में राजद, कांग्रेस और सीपीआइ ने नेता मौजूद थे. मंच का संचालन अमीरी लाल यादव व संजय ओझा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है