9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : नौवीं क्लास की टीम बनी विजेता

Buxar News: बैगलेस शनिवार के मौके पर सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय अहिरौली सह उच्च माध्यमिक विद्यालय अहिरौली के प्रांगण में शनिवार को क्रिकेट मैच का आयोजन विद्यालय परिसर में कराया गया.

बक्सर

. बैगलेस शनिवार के मौके पर सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय अहिरौली सह उच्च माध्यमिक विद्यालय अहिरौली के प्रांगण में शनिवार को क्रिकेट मैच का आयोजन विद्यालय परिसर में कराया गया. आठवीं एवं नौवीं कक्षा के बच्चों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. क्रिकेट मैच आठ-आठ ओवर का खेला गया. मैच का उद्घाटन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मतलूब अंसारी व मध्य विद्यालय अहिरौली के प्रधानाध्यापक प्रभाकर दुबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. वर्ग अष्टम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. वर्ग आठवीं की टीम 7 ओवर में मात्र 18 रन ही बना पायी, जबकि वर्ग नवंबर की टीम मात्र दो ओवर में ही बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य को पूरा कर लिया.

छोटे बने मैन ऑफ द मैच

नौवीं कक्षा के छोटे कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. विजेता और उपविजेता टीम को दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया. उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मैच में सहयोग करने हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कलम से पुरस्कृत किया. वहीं आयोजन को सफल बनाने में विंध्यवासिनी दत्त, पप्पू शर्मा, वजीर कुरैशी, परवीना खातून, गुंजन पांडेय, राजीव रंजन, अमित राय की भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही. वही सुहेल अफसर मैच में मुख्य अंपायर एवं फरहान मसीह कमेंटेटर की मुख्य भूमिका में रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें