Buxar News: कार्यालय का भवन तो बना, पर रास्ता ही नहीं

Buxar News: जिले का मापतौल विभाग में आवागमन उधार के रास्ते के सहारे ही हो रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:49 PM

बक्सर. जिले का मापतौल विभाग में आवागमन उधार के रास्ते के सहारे ही हो रहा है. जिसके कारण कर्मियों के साथ ही मापतौल विभाग में आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. भवन में आवागमन को लेकर पड़ोस के लोगों की उधार की जमीन से होकर एक छोटा से गेट लगाया गया है. जिसके माध्यम से मापतौल विभाग में लोगों का आना जाना होता है. ज्ञात हो कि पूर्व से संयुक्त कृषि भवन मे संचालित होने वाले मापतौल विभाग के लिए सटे बाजार समिति रोड में चकाचक भवन बड़े परिसर के साथ बनाया गया है.

कार्यालय जाने में होती है परेशानी

जिसके मुख्य गेट से भवन तक पहुंचने के लिए संवेदक ने संपर्क पथ नहीं बनाया है. जिससे मापतौल कार्यालय में पहुंचने में परेशानी हो रही है. मुख्य गेट से आवागमन नहीं हाेने से लोगों को आबादी के बीच से होकर कार्यालय पहुंचना पड़ता है. इसके साथ ही भवन निर्माण में भी अनियमितता बरती गई है. कार्यालय लगभग तीन माह पहले शिफ्ट हुआ है. जहां दीवारों के साथ ही मेन गेट तक परिसर में बने सड़क मे दरार फट गया है. जिससे एक सड़क कई भागों में बंट गया है. वहीं परिसर में काफी झाड़ी लगी हुई है. भवन का बेस चारों तरफ से बिंब से अलग हो गया है. जिससे बिंब पर लटका हुआ दिख रहा है.

भवन का बेस भी हुआ खराब, दीवारों में आयीं दरारें

भवन का बेस चारों तरफ से नीचे की ओर धंस गया है. जिससे भवन बिंब के सहारे लटक गया है. चारों तरफ से भवन का बेस नीचे की ओर दब गया है. रैंप भी टूट गया है. वहीं भवन का मुख्य प्रवेश का सीढ़ी भी टूटने लगा है. निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है. जिसके कारण कार्यालय संचालन के तीन माह में ही भवन टूटने लगा है. भवन के दीवारों में दरारें पड़ गयी है. मापतौल विभाग का कार्यालय नगर के बाजार समिति रोड स्थित संयुक्त कृषि भवन के ठीक बगल में स्थित है. जहां मुख्य सड़क से भवन तक पहुचंने के लिए संपर्क पथ नहीं बनाया गया है. जिससे कार्यालय में पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संवेदक द्धारा संपर्क पथ बिना बनाये ही विभाग को हस्तगत कर दिया गया है. योजना के तहत कार्यालय भवन तक मुख्य सड्के से संपर्क पथ नहीं बनाया गया है. जिससे कार्यालय में आवागमन प्रभावित है. विभाग द्धारा विभागीय स्तर पर संपर्क पथ बनाने को लेकर प्रत्राचार किया जा रहा है.

दो कर्मियों के सहारे संचालित है कार्यालय

कार्यालय का संचालन दो कर्मियों के सहारे चल रहा है. एक मापतौल अधिकारी के साथ ही एक ऑपरेटर कार्यरत है. जिसके कारण सफाई से लेकर अन्य कार्य प्रभावित होता है. वहीं सफाई को लेकर सप्ताह में एक दिन वार्ड पार्षद के सहयोग से सफाई कार्य कराया जाता है. नियमित सफाई नहीं होने के कारण परिसर में काफी झाडियां उग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version