Buxar News: मोटरसाइकिल सवार तीन किशोर दुर्घटना के हुए शिकार, एक की मौत
Buxar News सोमवार की रात स्थानीय थाना के सहियार डुमरी पथ के खरहाटांड गांव के समीप कोनाटी मोड़ पर एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
सिमरी
. सोमवार की रात स्थानीय थाना के सहियार डुमरी पथ के खरहाटांड गांव के समीप कोनाटी मोड़ पर एक मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें (15) वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगरपुरा गांव निवासी श्याम मुरारी राम की पुत्र राजू कुमार राम के रूप में की गयी है. दुर्घटना में मृतक के साथ उसके दो अन्य दोस्त भी घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया हैं.बरात में शामिल होने के बाद घुमने निकल गए थे तीनों
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात भेड़िया गांव में बरात आयी हुई थी. बरात में तीनों किशोर शामिल थे. तबहीं किसी संबंधी का मोटरसाइकिल लेकर तीनों किशोर घुमने निकल गए और जैसे ही तीनों मोटरसाइकिल सवार कोनाटी मोड़ के पास पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी व तीनों किशोर जख्मी हो गये. मृतक राजू राम वाहन चला रहा था. बहरहाल रात ज्यादा होने के कारण सड़क मार्ग पर आवागमन कम था लेकिन कुछ देर के बाद सड़क मार्ग से जा रहे राहगीरों की नजर दुर्घटनाग्रस्त किशोरों पर पड़ी तो बचाव के लिए पहुंचे तब तक पूरे गांव में घटना की खबर फैल गयी जैसे ही इसकी सूचना घायल के स्वजनों को मिली, ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गये.
दोनों घायलों को पटना किया गया रेफर
आननफानन में तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान राजू राम की मौत हो गयी. एक कि हालत खराब होता देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया व एक किशोर की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं. घटना की जानकारी के पश्चात मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने मृतक किशोर कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया इधर घटना की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है