बक्सर. सूबे में भूमि का विशेष सर्वेक्षण का काम चल रहा है. जिसे लेकर हर रोज अंचल कार्यालय में खतियान के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है. इसी कड़ी में अपनी जमीन का सर्वे कराने के लिए बक्सर जिला में कई साल पहले गुजर गए बाप- बेटा ने भी सीओ के यहां आवेदन किया है. जी हां यह हम नहीं बल्कि राजपुर अंचल अधिकारी के यहां जमीन मापी अभिलेख संख्या 46 /2024-25 कह रहा है. जिस पर अधिकारी ने जमीन का पैमाइस कराने के लिए सात सितंबर की तिथि निर्धारित की है. दो सितंबर को सीओ कार्यालय से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि धनसोई ठाकुरबाड़ी निवासी रामनगीना बिहारी पुत्र रामजनम कोहार बनाम चौहद्दीदार का नाम व पता समेत जमीन का विवरण देते हुए आदेश जारी किया गया है कि प्रार्थी के जमीन का मापी अंचल अमीन द्वारा सात सितंबर को निश्चित किया गया है. मापी में आप लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है. अत: आप सभी पक्षों को सूचित किया जाता है कि जमीन मापी के दिन अपने-अपने कागजात के साथ मापी स्थल पर उपस्थित रहेंगे. अंचल अमीन नापी उपरांत नापी प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर अंचल कार्यालय में समर्पित करें. अब ऐसे में अब यह सवाल खड़ा होता है कि जब धनसोई ठाकुरबाड़ी निवासी रामनगीना बिहारी पुत्र रामजनम कोहार की मौत हो चुकी है. तो उनकी जमीन का पैमाइस के लिए सीओ कार्यालय में आवेदन किसने की है. जबकि रामनगीता की मौत आठ साल पहले हो गयी है. जबकि उनके पिता रामजनम की मौत हुए 16 साल गुजर गया है. इस संबंध में जब राजपुर सीओ डॉ शोभा कुमारी से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था. जिस कारण उनकी राय नहीं ली जा सकी. बतादें कि जिले में बीते एक अगस्त को ग्रामीण इलाकों में जमीन सर्वे का काम शुरू हुआ.जिले के 1142 गांवों में सर्वे की प्रक्रिया जारी है.जमीन पर हक जताने के लिए सर्वे कर्मी जमीन धारकों से आवश्यक दस्तावेज की मांग कर रहे हैं जिनमें जमीन का खतियान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है