Buxar News: पॉलिटेक्निक के छात्र ने ”सॉरी दोस्त” बोल कर गंगा में लगायी छलांग, चल रही तलाश

Buxar News सॉरी दोस्त पुल पर एककाएक बाइक रोक युवक ने यह अप्रासंगिक लफ्ज बोला और उसका साथी कुछ समझता, इससे पहले वह गंगा की तेज धारा में छलांग लगा दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:41 PM

बक्सर. सॉरी दोस्त पुल पर एककाएक बाइक रोक युवक ने यह अप्रासंगिक लफ्ज बोला और उसका साथी कुछ समझता, इससे पहले वह गंगा की तेज धारा में छलांग लगा दिया. इस घटना से हक्का-बक्का उसका मित्र पुल से नीचे झांका ओर उसे बचाने के लिए मदद के लिए शोर मचाने लगा. यह अनहोनी शहर स्थित न्यू वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार को हुई.

इटाढ़ी का रहने वाला था अंकित

गंगा में लापता 20 वर्षीय युवक की पहचान जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोहंदी निवासी जितेन्द्र कुशवाहा का पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई. वह अपने गांव लोहंदी से कुछ ही दूर प्रखंड व थाना मुख्यालय इटाढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां उसका मित्र सुहैल अंसारी व बाइक खड़ी मिली. सुहैल से पूछताछ में मिली घटना की जानकारी के आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर तुरंत स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर गहरे पानी में डूबे अंकित की खोजबीन शुरू करायी गयी. लेकिन लापता छात्र का पता देर शाम तक नहीं चला. घटना की पुष्टि करते हुए औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पटना से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, ताकि छात्र की खोजबीन कर उसे पानी से निकाला जा सके.

घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था युवक

जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज में स्नातक का छात्र व उसके गांव का दोस्त सुहेल अंसारी ने बताया कि उसका मित्र अंकित अपना एडमिट कार्ड लेने की बात परिजनों से बताकर बाइक से इटाढ़ी स्थित कॉलेज के लिए निकला था. उसी दौरान दोनों की मुलाकात हो गयी. फिर अंकित के कहने पर सुहेल अंसारी बाइक पर सवार होकर ड्राइव करते हुए इटाढ़ी ले गया. इसके बाद अंकित बाइक ड्राइव करते हुए पुल के मध्य पहुंचा और एकाएक गाड़ी रोककर गले से मफलर उतार पुल पर रखा तथा जबतक सुहैल कुछ समझ पाता इससे पहले ही सॉरी दोस्त बोलकर पानी में कूद गया और तेज धारा में बहकर गहरे पानी में डूब गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version