8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : जेल पइन रोड पर बना बड़ा गड्ढा बड़ी दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

Buxar News : स्टेशन रोड से चौसा रोड को जाेड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क जेल पइन रोड खराब होने लगा है. पइन रोड पर नियमित रूप से बड़े वाहनों के परिचालन के पूर्व ही स्थिति खराब होने लगी है.

बक्सर. स्टेशन रोड से चौसा रोड को जाेड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क जेल पइन रोड खराब होने लगा है. पइन रोड पर नियमित रूप से बड़े वाहनों के परिचालन के पूर्व ही स्थिति खराब होने लगी है. पांच दिन पूर्व कई जगहों पर सड़क की मरम्मती कार्य भी कराया गया था. मरम्मति कार्य के दो दिन बाद हुई हल्की बारिश की पानी में पूरी तरह बह गया है. इसके बाद सड़क पर बड़ा गड्ढा उभर गया है. सड़क के बीचों-बीच उभरे बड़े गड्ढे व चारों तरफ सड़क पर फैले गिट्टी से दो पहिया वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है. जिससे दुर्घटना होने की आशंका उत्पन्न हो गई है. बीच सड़क पर उभरे गड्ढे से कभी भी अनहोनी हो सकती है. जो किसी बड़े दुर्घटना का गवाह बन सकता है. ज्ञात हो कि मार्च माह में ही सड़क को पूरा कराना था. जिसके निर्माण में काफी विलंब हुआ. निर्माण के बाद सड़क पर छह माह भी वाहनों का सुगम संचालन नहीं हो सका. सड़क दम तोड़ना शुरू कर दिया है. इस सड़क के निर्माण को लेकर शुरू से ही सवाल उठने लगा था. जिसका प्रभाव भी दिखने लगा है. सड़क अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुआ है. वहीं सड़क निर्माण का कार्य भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. बड़े वाहनों का इस सड़क पर संचालन शुरू होने के बाद तस्वीर कुछ और ही हो सकता है.

पिछले 12 माह से बन रहा यह रोड अभी भी पूरी तरह से नहीं है तैयार : जेल पइन रोड व नाले का निर्माण पिछले अगस्त माह से चल रहा है. 1.5 किलोमीटर लंबी जेल पइन रोड पिछले 12 माह से पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है. स्टेशन रोड से बक्सर चौसा रोड तक 1.5 किलोमीटर लंबी सडक का निर्माण कार्य 14 करोड राशि से चौडीकरण के साथ कराया जा रहा है. जिससे नगर में प्रवेश करने वाली बड़े वाहनों को इस रोड से संचालन किया जा सके. इससे नगर के लोगों को जाम से निजात मिलती.

क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता

सड़क के खराब होने की जानकारी उन्हें नहीं है. इसकी जानकारी ली जा रही है. जांच कराने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. आनंद रंजन सिंह, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें