Buxar News: जैवलीन थ्रो में रेखा ने मारी बाजी
Buxar News: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव उमंग 2025 का उत्साह और भव्यता के साथ समापन समारोह का आयोजन किया गया
बक्सर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव उमंग 2025 का उत्साह और भव्यता के साथ समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्रों के साथ साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया. जिसमें वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, कैरम और शतरंज जैसे खेलों के साथ-साथ वाद-विवाद, कविता, निबंध, नाटक और क्विज जैसे कार्यक्रम प्रमुख रहे.
इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल उत्सव उमंग का समापन
इस दौरान संस्थान परिसर ऊर्जा और उत्साह से भर गया और छात्रों ने अपनी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल एवं विशिष्ट अतिथि एडीएम अनुपम सिंह, व अमित कुमार, जिला खेल अधिकारी सहित संस्थान के प्राचार्य व सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. जिसमें क्रिकेट में थंडर स्टिकर्स टीम विजेता एवं रॉयल रेंजर्स टीम उपविजेता रही.अपने संबोधन में महेंद्र पाल ने छात्रों को खेल के प्रति मनोबल बढ़ाया तथा विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बक्सर का नाम रौशन करने हेतु प्रोत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया. जिसमें क्रिकेट में थंडर स्टिकर्स टीम विजेता एवं रॉयल रेंजर्स टीम उपविजेता रही.
पुरस्कार वितरण किया गया
कैरम में मनीष कुमार और सपना कुमारी, रेस में सोनाली भारती, जैवलीन थ्रो में रेखा कुमारी अव्वल रही. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया. जिसमें क्रिकेट में थंडर स्टिकर्स टीम विजेता व रॉयल रेंजर्स टीम उपविजेता रही. संस्थान के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक स्वागत किया और उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम समन्वयक, प्रोफेसर गौतम कुमार और प्रोफेसर गौरव परमार के साथ-साथ छात्र स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों की सराहना की. गणमान्य व्यक्तियों ने इस तरह की पहल के माध्यम से समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए डॉ राय के नेतृत्व में कॉलेज और समन्वयकों की सराहना की और छात्रों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है