Buxar News: गंगा नदी से हो रहे कटाव का एसडीओ ने लिया जायजा

Buxar News: स्थानीय फुलीमिश्र के डेरा गांव के समीप गंगा नदी में हो रहे कटाव का मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार व अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:51 PM

सिमरी

. स्थानीय फुलीमिश्र के डेरा गांव के समीप गंगा नदी में हो रहे कटाव का मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार व अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने जायजा लिया. विदित हो की मंगलवार के अंक प्रभात खबर ने गंगा नदी में हो रहे कटाव को लेकर खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद एसडीओ व अंचलाधिकारी ने फुली मिश्र के डेरा तटबंध पर पहुंच कर कटाव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने पूर्व में किए गये कटाव रोधी कार्य का भी अवलोकन किया. गंगा नदी का मुख्य धारा तटबंध की दिशा में हो जाने की वजह से गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों का रैयती जमीन कट कर गंगा नदी में समाहित होते जा रही है.

रैयती जमीन गंगा में हो गयी विलीन

रैयती जमीनों को कट कर गंगा में विलीन होने की वजह से इलाकाई किसान काफी चिंतित है. बताते चले कि फुलीमिश्र के डेरा के समीप गंगा नदी में कटाव लगातार जारी रहने की वजह से निकटवर्ती गांवों पर खतरा मंडरा रहा है. एसडीओ राकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कटाव को लेकर प्रशासन गंभीर है. तत्काल जल संसाधन विभाग को कटाव रोधी कार्य शुरु करने के लिए निर्देशित किया जायेगा. बहुत जल्द कटाव रोधी कार्य शुरु कराया जायेगा. अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने कहा कि गंगा नदी में हो रहे कटाव गंभीर मामला है. तत्काल रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों एवं संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा. उन्होंने वस्तुस्थिति से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने की बाते कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version