Buxar News : वार्डन और एचएम से शोकॉज
Buxar News : प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय परिसर में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश सिंह ने औचक निरीक्षण किया
राजपुर. प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय परिसर में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश सिंह ने औचक निरीक्षण किया. जहां व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. विद्यालय की छात्राओं ने उनसे शिकायत करते हुए बताया कि कभी भी उन्हें मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. सरकार के तरफ से समय-समय पर आवासीय विद्यालय में रहने वाली छात्राओं को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी पूरी तरह से गायब है. यह व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका जताई गयी है. सबसे बड़ी बात है कि जांच के समय वार्डन कांति कुमारी गायब मिली जो पिछले पांच दिनों से गायब थी. जिनके अनुपस्थिति में वहां पर मौजूद सहायक वार्डन सरोज कुमारी ने इन्हें बताया कि वह बगैर सूचना दिए कहीं भी जाती है. जिसकी जानकारी किसी को नहीं रहता है.
किसी छात्रा को प्रभारी बना दिया जाता है
स्कूल में पढ़ने वाली किसी छात्रा को ही वह प्रभारी बना कर जाती हैं. इससे और भी बड़ी गड़बड़ी होने की आशंका है. इस दौरान इन्होंने स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया. जिस रूम में हरी सब्जी एवं अन्य किसी भी प्रकार का पौष्टिक युक्त भोजन बनाने के लिए सामग्री मौजूद नहीं था. उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी अपनी उपस्थिति बनाकर गायब मिले. स्कूल में भी काफी गन्दगी थी. साफ सफाई नहीं होने से कई जगह कचरे का अंबार दिखा. जिस मामले में वार्डन एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पांडेय से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही वार्डेन सरिता कुमारी की उपस्थिति भी बीइओ के द्वारा काट दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है