Buxar News: आज होगा श्रीराम-जानकी का मिलन
Buxar News: शहर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के तत्वावधान में चल रहे 55 वें सिय-पिय मिलन महोत्सव का परवान चढ़ गया है
बक्सर
. शहर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के तत्वावधान में चल रहे 55 वें सिय-पिय मिलन महोत्सव का परवान चढ़ गया है. देश के कोने-कोने से धर्माचार्य पहुंच चुके हैं, ताकि पूज्य संत श्री खाकी बाबा सरकार के सिय-पिय मिलन, यानि निर्वाण तिथि पर पुष्पांजलि स्वरूप होने वाले पुष्प वाटिका लीला का दर्शन कर सकें. महोत्सव स्थल पर बने पुष्प वाटिका मंच पर लीला का मंचन बुधवार को होगा. जिसे देखने के लिए संत वृंदों का आगमन देर रात तक होता रहा. आश्रम के महंत राजाराम शरण जी महाराज की देखरेख में आगंतुकों का स्वागत-सत्कार किया गया.श्रीराम बरात की शोभायात्रा में भी शामिल होंगे भक्त
देश के विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे धर्माचार्य व भक्त गुरुवार को निकलने वाली श्रीराम बारात की शोभा यात्रा में भी शामिल होंगे और शुक्रवार को श्रीराम-जानकी के विवाह का साक्षी बनेंगे. सिय-पिय मिलन महोत्सव का आयोजन आश्रम एवं आश्रम परिसर स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर के संस्थापक साकेतवासी पूज्य संत श्रीनारायणदास जी भक्तमाली उपाख्य मामाजी के गुरु महर्षि खाकी बाबा के निर्वाण तिथि पर किया जाता है. पुष्प वाटिका लीला को लेकर लोगों में काफी उत्सुकुता बनी रहती है. इस क्रम में महोत्सव के छठवें दिन मंगलवार को महोत्सव में प्रतिदिन की तरह विविध कार्यक्रम का होना जारी रहा. प्रातः काल आश्रम के परिकरों द्वारा श्री रामचरितमानस का नवाह्न पारायण किया गया एवं मध्य प्रदेश के दमोह की संकीर्तन मंडली द्वारा अखंड अष्टयाम श्री हरि नाम संकीर्तन जारी रहा.
मीरा चरित्र का हुआ मंचन
वृंदावन के श्री फतेह कृष्ण शास्त्री की मंडली द्वारा भक्तमति मीरा चरित्र का मंचन किया गया तथा पूर्वाह्न 03 बजे से शाम 06 बजे तक भारत के अप्रतिम विद्वान श्री कौशलेश सदन अयोध्या के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर जी महाराज द्वारा श्रीमद् वाल्मीकि रामायण पर आधारित श्रीराम कथा सुनायी गयी. जबकि मुख्य कार्यक्रम के तहत रात में आश्रम के परिकरों द्वारा रामलीला के तहत अहिल्योद्धार एवं जनकपुर प्रवेश की लीला का मंचन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है