बक्सर .
शहर के शिवपुरी मुहल्ला स्थित संबंधी के घर आयोजित वैवाहिक समारोह में शिरकत कर घर लौट रही एक महिला को बीच सड़क पर ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोग ट्रक को पकड़ने का प्रयास करते इससे पहले ट्रक समेत ड्राइवर फरार हो गया. यह हादसा गंगा पर निर्मित नये पुल के निचले हिस्से के समीप गुरुवार को तड़के तीन बजे के करीब हुआ. मृतका रूनी देवी जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के लहना निवासी ओमप्रकाश दुबे की 40 वर्षीया पत्नी थी.संबंधी के घर शादी में शामिल होने गयी थी महिला
सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस घटना की पड़ताल की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. परिजनों के मुताबिक सारिमपुर स्थित अपने मकान से रुनी देवी अपनी 15 साल की पुत्री व 12 वर्षीय पुत्र मुरारी दुबे के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुरी मुहल्ला स्थित एक संबंधी के यहां गयी थी. विवाह की रस्म समाप्त होने के बाद वह अपनी दोनों संतानों के साथ सारिमपुर स्थित घर लौट रही थी. उसी क्रम में हाईवे को पार करने के दौरान उतर प्रदेश के भरौली की ओर से गोलंबर की तरफ तेज रफ्तार आ रहा ट्रक जोरदार धक्का मार दिया और द्रुत गति से भागने के फिराक में महिला के सिर को रौंदते हुए फरार हो गया, जिससे नाबालिग बेटा व बेटी की आंखों के समक्ष ही उनकी मां की मौत हो गयी. हालांकि हौसला दिखाते हुए पुत्र मुरारी ने ट्रक के पीछे दौड़कर नंबर नोट करने का प्रयास किया, पर वह सफल नहीं हो सका.
ब्रह्मपुर के गायघाट ढाला के पास ट्रैक्टर पलटा, दो की गयी जान
ब्रह्मपुर. थाना क्षेत्र के दो श्रमिक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम गायघाट की हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली से ईंट भरकर नगर पंचायत ब्रह्मपुर में आपूर्ति कर लौट रही थी. इसी दौरान गायघाट गांव के समीप रास्ते में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्राली समेत गड्ढे में पलट गयी. घटना में चालक समेत दो की मौत हो गयी. ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबे दोनों श्रमिकों के शव को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला गया. मृतक उपेन्द्र यादव (30) पिता शिवजी प्रसाद व पिंटू राम (25 ) पिता भिखारी राम ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र जवहीं दीयर गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. दोनों ईंट भठ्ठे पर कार्य करते थे. पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है