बक्सर. नगर के सिविल लाइंस स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को रंगोली रचना व दिया निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें कक्षा चार से दशम तक के शिशु वर्ग, बाल वर्ग, व किशोर वर्ग की बहनों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया. किशोर वर्ग की बहनों ने औरतों के खिलाफ हिंसा पर, बाल वर्ग ने रामलला, तथा शिशु वर्ग ने राधा कृष्ण विषय पर जीवंत व अपनी अद्भुत सृजनशीलता, कला और रंग संयोजन से मंत्रमुग्ध करने वाली रंगोली की रचना कर क्रमशः अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दीप निर्माण में कक्षा अष्टम की बहन मीनाक्षी कुमारी व नव्या ठाकुर कक्षा सप्तम की साक्षी कुमारी और कक्षा षष्ठ की अर्चना वर्मा ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कक्षा पंचम के अर्जुन व नंदिनी कक्षा चतुर्थ के इच्छा व स्वरूप को अपने अपने वर्ग से पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के सचिव डॉक्टर हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने भैया बहनों को उनके कला कौशल पर शुभकामना दी है तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य बिमल पांडेय ने बच्चों के समसामयिक विषयों पर रचनात्मक प्रस्तुति पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है