Buxar news : भव्या पोर्टल क्रियान्वयन में पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है डुमरांव का अनुमंडलीय अस्पताल

Buxar news : भव्या पोर्टल क्रियान्वयन में पूरे राज्य में अनुमंडल अस्पताल दूसरे स्थान पर है. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह व अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि मरीजों को लगातार जागरूक करते हए भव्या पोर्टल के लाभ के बारे में जानकारी दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:36 PM

डुमरांव

. भव्या पोर्टल क्रियान्वयन में पूरे राज्य में अनुमंडल अस्पताल दूसरे स्थान पर है. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह व अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि मरीजों को लगातार जागरूक करते हए भव्या पोर्टल के लाभ के बारे में जानकारी दी गई है. लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने हेतु जागरूक किया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में बंद सिजेरियन की व्यवस्था को चालू करने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों की जांच व इलाज की सुविधा मुहैय्या कराई जा रही है. जिससे मरीजों का अब रुझान बढ़ा है. उन्होंने बताया कि मार्च 2024 से अस्पताल प्रबंधन ने भव्या पोर्टल से निबंधन करते हुए मरीजों का इलाज आरंभ किया था. अब स्वास्थ्य विभाग की ताजा रैंकिंग जारी की गई है. इसमें अनुमंडलीय अस्पताल बगहा द्वारा अब तक दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर बगहा, तीसरे पर निर्मली (सुपौल) है. अस्पताल उपाधीक्षक ने सभी चिकित्सक, जीएनएम, कर्मियों सहित स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया है. अस्पताल उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक ने डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक भी इस संबंध में किया. ताकि नंबर वन पर रहें. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन अंतर्गत वेब पोर्टल के माध्यम से पेपर लेस व्यवस्था बनाया जा रहा है. उपाधीक्षक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के साथ मिलने वाले नंबर के ही आधार पर उनके इलाज, जांच व दवा वितरण आदि की सारी सुविधा प्राप्त होती है. ताजा हुई ग्रेडिंग ने साबित किया है कि यहां यह सारी व्यवस्था सफल साबित हुई है. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि यह उपलब्धि अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों के समर्पित भाव से किए गए सामूहिक प्रयास का परिणाम है. इसके लिए अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मी व भव्या के ऑपरेटर धन्यवाद के पात्र हैं. आगे भी इस अस्पताल का ऐसा ही परफॉर्मेंस बना रहे, इसके लिए प्रयास जारी रखा जाएगा. अस्पताल में आये मरीजों को समुचित इलाज, जांच, दवा एवं अन्य सुविधाएं समय से मिले इसको लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक की अध्यक्षता में सभी चिकित्सक एवं कर्मियों के साथ बैठक हुई. बैठक में पूर्व के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद आवश्यक निर्देश जारी किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version