14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: सुमंत ने जीता बिहार केशरी 2024 का खिताब

सुमंत कुमार ने पटना के विजय कुमार को पटकनी दे बिहार केशरी का खिताब जीत कर बक्सर जिले का नाम रौशन किया

चौसा . विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को बिहार केसरी के खिताब के लिए हुए फाइनल मुकाबले में चौसा प्रखंड के सोनपा के रहने वाले सुमंत कुमार ने पटना के विजय कुमार को पटकनी दे बिहार केशरी का खिताब जीत कर बक्सर जिले का नाम रौशन किया है. बिहार केसरी बनने पर लोगों में खुशी की लहर सुमंत और विजय के बीच हुए उक्त खिताबी मुकाबला काफी जोरदार रहा. एक-एक दांव पर तालियों के बीच भारतीय परंपरा में शामिल मिट्टी के खेल कुश्ती का उत्साह मेले में आए युवा से लेकर बुजुर्ग के सिर चढ़ कर बोल रहा था. और आखिरकार बक्सर के पहलवान सुमंत कुमार ने बिहार केसरी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे. चौसा प्रखंड के सोनपा गांव निवासी श्रीभगवान सिंह के पुत्र सुमंत कुमार के बिहार केशरी 2024 बनने पर प्रखंड व जिला कुश्ती संघ के अलावे आम नागरिकों में ख़ुशी की लहर है. बातचीत के क्रम में सुमंत ने बताया कि अभी खेलो इंडिया कैंप पटना में है. जहां सरकार अपने खर्चे पर रखी है. इससे पहले हमारे दादा रामानुज जो एनआइएस कोच है उन्ही की देख रेख में घर पर ही अभ्यास करता था. सुमांत का सपना है अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का सुमांत का सपना देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना है. जिसके लिए जीतोड़ मेहनत कर रहा है. इससे पहले चौसा के ही ब्रिजेश सिंह उर्फ पिंटू पहलवान ने 2013 में बिहार केशरी व आनंद पहलवान बिहार कुमार का खिताब हासिल कर चौसा का नाम रौशन किया था. उसके पांच वर्ष बाद 2017 व 2018 में कुश्ती प्रतियोगिता में चौसा के पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए बिहार केशरी व बिहार कुमार का खिताब अपने हासिल कर चौसा व बक्सर का नाम को गौरवान्वित किया था. चौसा के ही कृष्णकांत यादव के लगातार दूसरी बार बिहार केशरी का ताज हासिल किया था. अब 2024 में चौसा के सुमंत कुमार सर पर बिहार केशरी का ताज बंधने से क्षेत्र के युवाओं व आम जनों में काफी हर्ष का माहौल बन गया है. बिहार कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव, कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव विकाश राज, उपाध्यक्ष मो. मुस्तफा आदि ने सुमंत को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें