30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : बिहार के अगला मुख्यमंत्री होंगे तेजस्वी यादव : अशोक पांडेय

Buxar News : महागठबंधन सरकार के 17 माह की उपलब्धियों एवं एनडीए गठबंधन की नाकामी की बदौलत विधानसभा चुनाव में राजद का परचम फहरेगा और तेजस्वी यादव अगला मुख्यमंत्री होंगे

बक्सर. महागठबंधन सरकार के 17 माह की उपलब्धियों एवं एनडीए गठबंधन की नाकामी की बदौलत विधानसभा चुनाव में राजद का परचम फहरेगा और तेजस्वी यादव अगला मुख्यमंत्री होंगे. सो आम जनता के बीच 17 माह के शासन काल में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए जन सरोकार के कार्यों को पार्टी कार्यकर्ता गिनाएंगे. इसके लिए राजद के नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगे और शिक्षक बहाली से लेकर सरकारी नौकरी का पिटारा खोले जाने, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बताकर आमलोगों को जागरूक करेंगे. समाहरणालय रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें राजद नेता व एमएलसी अशोक कुमार पांडेय ने कही. पूर्व उप मुख्यमंत्री व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन संवाद यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के उपरांत उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में शाहाबाद की सभी 22 सीटों पर इंडिया गठबंधन का परचम फहरेगा. क्योंकि जन विरोधी नीतियों के कारण मौजूदा एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो गई है. उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेंगे तथा उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे.

इससे पहले सांगठनिक प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें जन संवाद कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई. मंच संचालन जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया. इस क्रम में क्षेत्रीय सांसद सुधाकर सिंह ने जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुए सभी प्रखण्ड अध्यक्षों एवं वरिष्ठ साथियों को मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अभी से राजद की सरकार बनाने के लिए एक-एक बूथ पर जी-जान से लग जाना है. जिस बूथ पर लोक सभा चुनाव में कम मत मिला है ,उस बूथ पर गहनता से विमर्श कर कमियों को खोजना है और उस कमी को दूर करने की रणनीति बनाकर कार्य करना है. जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने एजेंडा पढ़कर सभी को सुनाया और एक-एक बिंदु को बारीकी से समझाये. बैठक में प्रदेश महासचिव निर्मल कुमार सिंह कुशवाह, प्रदेश सचिव श्वेता पाठक, झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, सत्येंद्र सिंह यादव, डॉ. सरोज कुमार गुप्ता, अखिलेश सिंह यादव, पप्पू यादव, हरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बद्री सिंह, जिला मीडिया प्रभारी हरेंद्र सिंह, उमेश कुमार सिंह, शिव वचन सिंह, ददन पासवान, अमीरी लाल यादव, मनोज कुमार ठाकुर, नागेन्द्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, जेंदु यादव, आंगद यादव, दामोदर यादव, शारदा यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूजा कुमारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इफ्तखार अहमद, श्रीकांत सिंह, धनपति चौधरी, सत्येन्द्र आजाद, जगनारायण यादव, बृज बिहारी यादव, लल बाबू यादव, मुन्ना खां, शाहबाज अख़्तर, हसन मास्टर, विनोद यादव व श्रीरंग यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें