Buxar News : बिहार के अगला मुख्यमंत्री होंगे तेजस्वी यादव : अशोक पांडेय
Buxar News : महागठबंधन सरकार के 17 माह की उपलब्धियों एवं एनडीए गठबंधन की नाकामी की बदौलत विधानसभा चुनाव में राजद का परचम फहरेगा और तेजस्वी यादव अगला मुख्यमंत्री होंगे
इससे पहले सांगठनिक प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें जन संवाद कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई. मंच संचालन जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया. इस क्रम में क्षेत्रीय सांसद सुधाकर सिंह ने जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुए सभी प्रखण्ड अध्यक्षों एवं वरिष्ठ साथियों को मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अभी से राजद की सरकार बनाने के लिए एक-एक बूथ पर जी-जान से लग जाना है. जिस बूथ पर लोक सभा चुनाव में कम मत मिला है ,उस बूथ पर गहनता से विमर्श कर कमियों को खोजना है और उस कमी को दूर करने की रणनीति बनाकर कार्य करना है. जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने एजेंडा पढ़कर सभी को सुनाया और एक-एक बिंदु को बारीकी से समझाये. बैठक में प्रदेश महासचिव निर्मल कुमार सिंह कुशवाह, प्रदेश सचिव श्वेता पाठक, झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, सत्येंद्र सिंह यादव, डॉ. सरोज कुमार गुप्ता, अखिलेश सिंह यादव, पप्पू यादव, हरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बद्री सिंह, जिला मीडिया प्रभारी हरेंद्र सिंह, उमेश कुमार सिंह, शिव वचन सिंह, ददन पासवान, अमीरी लाल यादव, मनोज कुमार ठाकुर, नागेन्द्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, जेंदु यादव, आंगद यादव, दामोदर यादव, शारदा यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूजा कुमारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इफ्तखार अहमद, श्रीकांत सिंह, धनपति चौधरी, सत्येन्द्र आजाद, जगनारायण यादव, बृज बिहारी यादव, लल बाबू यादव, मुन्ना खां, शाहबाज अख़्तर, हसन मास्टर, विनोद यादव व श्रीरंग यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है