13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की नीयत से हुई थी महिला की हत्या

Buxar News : शहर से सटे पांडेयपट्टी गांव में 7 सितंबर को हुई वृद्धा की संदिग्ध मौत के रहस्य का भेद खुल गया है

फाइल-30-लूट की नियत से पांडेयपट्टी में हुई थी वृद्धा की हत्या, चाकू व लूट के सामान के साथ दो हत्यारे गिरफ्तार – महिला की मौत का रहस्य हत्या में बदला फोटो-22-प्रेस वार्ता करते एसपी बक्सर :शहर से सटे पांडेयपट्टी गांव में 7 सितंबर को हुई वृद्धा की संदिग्ध मौत के रहस्य का भेद खुल गया है. क्योंकि पुलिस ने इस घटना की गुत्थी सुलझा ली है. उसकी मृत्यु स्वाभाविक नहीं, बल्कि हत्या का संदेह अब पुख्ता साबित हो गया है. इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है. पुलिस कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने दिया. दोनों आरोपितों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त पेंटर है. अपने घर में अकेली रह रही वृद्धा के घर उसका पहले से आना-जाना था, जबकि दूसरा आरोपित मैकेनिक है जो पेंटर के माध्यम से वृद्धा के घर कूलर बनाने के बहाने पहुंचा था. लूट की नीयत से दोनों ने मिलकर उसकी चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और उसके जेवरात व मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे. एसपी ने बताया कि वृद्धा की संदेहास्पद मौत कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई और मृतका के रिटायर्ड फौजी पुत्र द्वारा स्वाभाविक मौत बताने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के नजदीक स्थित बक्सर शाखा नहर लॉक नंबर 11 से दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए घटना का राज खोल दिया. गिरफ्तार होने वालों में नगर थाना क्षेत्र के गजाधरगंज का रहने वाला बबलू सिंह यादव का पुत्र व पेंटर प्रेम कुमार यादव और धनसोई के कैलख गांव निवासी व मेकेनिक दिनेश सिंह का पुत्र शशि रंजन मौर्य शामिल है. दाह संस्कार से पहले घर पहुंच गई थी पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी निवासी स्वर्गीय रामदयाल शर्मा की 65 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी 7 सितम्बर को अपने घर में मृत पाई गई थी. मकान के एक हिस्से में वृद्धा अकेले रहती थी और दूसरे हिस्से में किरायेदार रहते हैं. उसका पुत्र व रिटायर्ड फौजी ज्योति कुमार अपने बच्चों और पत्नी के साथ दानापुर में रहता है. अपनी मां की मौत की सूचना उन्हें किरायेदारों से मिली थी. इसके बाद वह घर पहुंचकर शवदाह की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच किसी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई और ज्योति कुमार द्वारा हत्या की संभावना को नकारने के बावजूद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आने के बाद अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. लूट के सामान के साथ चाकू बरामद पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लूटे गए जेवरात एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. इसके अलावे हत्या के दौरान आरोपितों द्वारा पहने गए कपड़े को भी जब्त कर लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि चाकू शशि रंजन मौर्य के घर से बरामद की गई. जबकि आरोपितों की निशानदेही पर लटकर सहित सोने का टॉप, सोने की अंगूठी व चांदी का पायल आदि सामान भी बरामद करने में सफलता मिल गई है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एसपी ने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. जिसमें मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, डीआईयू टीम के यूसुफ अंसारी, मंगलेश कुमार मधुकर व विकास कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें