Buxar News : चोरी की तीन बाइकों व दो कट्टों के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

Buxar News : शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:22 PM

बक्सर. शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों के साथ चोरी की तीन मोटरसाइकिल व दो देसी कट्टा की बरामदगी की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों में औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर बालापुर निवासी वीरा महतो का पुत्र भीम कुमार व अशोक प्रसाद का पुत्र अनिश कुमार के अलावा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर निवासी विनोद कुमार गुप्ता का पुत्र सूरज गुप्ता शामिल हैं. औद्योगिक क्षेत्र थाना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बाइक चोरी कांडों के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गये.

पहले भी जेल जा चुका है सूरज

जिसमें पूर्व में जेल जा चुके हकीमपुर के सूरज गुप्ता की पहचान होने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने पांच-छह मोटरसाइकिल चोरी में शामिल होने की बात कबूल किया और उसके पास से एक बाइक बरामद की गई. उसी के निशानदेही पर छापेमारी कर भीम कुमार को हिरासत में लेकर उसके मोबाइल को खंगाला गया. जिसमें हथियार के साथ फोटो मिला. इसके बाद उसके घर की तलाशी में दो देसी कट्टा बरामद हुए. जबकि तीसरा आरोपी अनीश कुमार के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. अनीश के निशानदेही पर ही शहर के विश्वामित्र कॉलोनी निवासी कृष राय के घर से चोरी की एक अन्य मोटरसाइकिल जब्त की गयी. एसपी शुभम आर्य द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम में औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार, डीआईयू प्रभारी युनूस अंसारी, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रमन राउत के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

सूरज का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के मुताबिक सूरज गुप्ता के खिलाफ अभी तक कुल 08 कांडों में संलिप्तता का आपराधिक रिकार्ड मिला है. उसके विरुद्ध बक्सर नगर थाना के अलावा रोहतास जिला के भानस थाना में प्राथमिकी दर्ज है. नगर थाना में कुल छह व भानस थाना के दो मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आयी है. गिरफ्तार अन्य आरोपितों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version