Buxar News: बक्सर के शील अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शराब की पार्टी करते दो लोग गिरफ्तार, डॉक्टर फरार

Buxer News: बक्सर के चरित्रवन स्थित शील अस्पताल में शनिवार की देर रात नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब की पार्टी कर रहे दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

By Puspraj Singh | August 25, 2024 2:42 PM

Buxar News: बिहार में शराब बंदी है लेकिन बक्सर जैसे शहर में अस्पताल को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है. जहाँ नगर के चरित्रवन स्थित शील अस्पताल में शनिवार की देर रात नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब की पार्टी कर रहे दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. छापेमारी की सुचना मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और पार्टी में शामिल अन्य लोग शील अस्पताल के रास्ते निकल गए. वहीं इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्यवाही, दो गिरफ्तार

इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष को सुचना मिली कि शहर के चरित्रवन श्मशान मोड़ के समीप शील अस्पताल में शराब की पार्टी चल रही है. तभी नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानो के साथ देर रात लगभग साढ़े दस बजे अस्पताल पहुंच शील अस्पताल में छापेमारी आरम्भ की गयी. अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लिट्टी, मटन व चावल के शराब की पार्टी चल रही थी. जहां से डॉ सुनील के बहनोंई 55 वर्षीय मनोज कुमार पिता स्व अजय कुमार सिंह और आईसीयू स्टाफ उपेंद्र कुमार पिता कन्हैया सिंह को मौके से हिरासत में लिया गया.

डॉक्टर सुनील कुमार के चैंबर से बरामद हुयी शराब की कई बोतलें

अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार के चैंबर से 6 पीस 750 एमएल रॉयल स्टेज की बोतल बरामद हुआ एवं 7 खाली बोतल बरामद हुआ. इसके साथ ही 8pm टेट्रा पैक 4 पीस बरामद हुआ. घटना के बाद शहर के अस्पतालों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है.वही मामले में नगर थाना में मनोज कुमार, उपेंद्र कुमार व अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाई आरम्भ कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें : अरवल में नाले में डूबे बच्चों की किसी की लाश पेड़ के नीचे फंसी थी, तो किसी का शव मिला 8 किलोमीटर दूर

पुलिस ने क्या कहा

नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया की देर रात सूचना मिलने के बाद चरित्रवन स्थित शील अस्पताल में छापेमारी की गयी जहा से दो लोगों को शराब की पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है वही डॉ के चैंबर से भी शराब बरामद हुआ है। मामले में डॉ सुनील समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

बक्सर से मनीष कुमार मिश्रा

Next Article

Exit mobile version