ब्रह्मपुर
. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक साल के बच्चे को इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचे परिजनों ने चिकित्सकों द्वारा मौत की पुष्टि किए जाने के बाद हो-हंगामा शुरू कर दी. जिसे लेकर सीएससी में अफरातफरी मच गया. चिकित्सकों द्वारा बच्चे को मृत घोषित किए जाने को लेकर आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सा पदाधिकारी और जीएनएम के साथ मारपीट करने लगे. लिहाजा चिकित्सा पदाधिकारी व जीएनएम ने जान बचाकर अपनी जान बचाया. मौके पर उपस्थित सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान भी मारपीट देखकर भाग खड़े हो गये. चार घंटे तक चिकित्सा सेवा बाधित रहा.घटना बुधवार देर शाम की
घटना बुधवार की देर शाम 8 बजे की है. जानकारी के अनुसार बगेन थाना के बगेन गांव के ग्रामीण एक साल के बच्चे को लेकर देर शाम इलाज के लिए पहुंचे थे. बच्चों को देखते ही डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिए. जिसे लेकर बच्चे के परिजन आग बबूला हो गए. बच्चे की मृत्यु होने की बात पर परिजनों द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी ललन सिंह, जीएनएम अमित कुमार के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे. इस घटना को लेकर मची अफरा तफरी के बीच रात बारह बजे के करीब चिकित्सा सेवा बहाल हो सकी. प्रसव के लिए आए गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जब तक पूरा माहौल शांत नहीं हो गया तब तक शोरगुल होता रहा. गर्भवती महिलाओं के साथ आए महिला परिजन भी डरे समय रहे. हालांकि बच्चे का इलाज परिजन पहले आरा के किसी नर्सिंग होम व ब्रह्मपुर के नर्सिंग होम में करा रहे थे. जिसे लेकर यहां पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है