13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : वाहन लूटकांड में राइफल व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

Buxar News :स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में अचानक बढ़े आपराधिक घटनाओं के ग्राफ से लोग काफी भयभीत हैं

फाइल-22- 13 सितंबर-फोटो-15- प्रेसवार्ता करते डीएसपी व अन्य –एक राइफल, पांच कारतूस, पिकअप का साउंड सिस्टम, सहित दो मोबाइल बरामद — पुलिस ने चार घंटों के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड का किया उद्भेदन सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में अचानक बढ़े आपराधिक घटनाओं के ग्राफ से लोग काफी भयभीत हैं. हालांकि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस चौकन्ना है. ताजा मामला रामदास के डेरा थाना क्षेत्र के चुआ राय के डेरा अंतर्गत इंडेन गैंस एजेंसी के समीप गुरुवार की रात सीमावर्ती जिला बलिया से मंझवारी पशु मेला जा रहा पशुओं से लदा पिकअप वाहन को रोक कर तीन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार की भय दिखाकर मारपीट एवं लूटपाट की घटना का अंजाम दिया.जिसके बाद वाहन चालक जितेंद्र राजभर नामक पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर तीन अपराधियों के खिलाफ रामदास के डेरा थाना में मुकदमा दर्ज कराई. तत्पश्चात पीड़ित के लिखित शिकायत के बाद पुलिस अधिक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के संज्ञान में मामला पहुंचा, और पुलिस हरकत में आई . पुलिस ने लूट की घटना को चुनौती के रूप मे स्वीकार किया. लूट की घटना मे शामिल तीनों आरोपियों को मात्र 04 घंटों के अंदर घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया .इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अंसारी ने थानाध्यक्ष के साथ शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात तीन अपराधियों के द्वारा एक पिकअप वाहन चालक के साथ लूटपाट की गई थी. लिहाजा पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.विदित हो की अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक अफाक अख्तर अन्सारी के नेतृत्व मे टीम गठित कर लूटकांड का उद्भेदन चार घंटा के अंदर पुलिस ने कर ली.आरोपी ददनी यादव समेत उनके दो अन्य साथी मिट्ठू यादव, धनजी यादव को राईफल, कारतूस,साउंड सिस्टम, दो मोबाइल सहित दस हजार नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. घटना गुरुवार की रात दस बजे की हैं. पीड़ित जितेन्द्र राजभर बलिया निवासी ने अपने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि गुरुवार को अपने गांव दुबहड़ बलिया से मंझवारी मेला जा रहा था . इसी बीच लगभग 10 बजे रात्रि में नियाजीपुर गांव के समीप इंडेन गैंस एजेंसी के पास तीन लोग पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे जैसे ही वाहन घटना स्थल पर पहुंची, वाहन को रोक कर तीनों हथियार से लैंस लोगों ने नगदी एवं अन्य समान देने के लिए दबाव बनाने लगे जब मैने थोड़ा विलंब की तो उनलोगों ने उग्र होकर मारपीट करने लगे.अपराधियों ने 10500 रूपये नगद ,सैमसंग की मोबाइल एवं पिकअप का साउंड सिस्टम लूट लिए. विरोध करने पर मारपीट करने लगे.पीड़ित द्वारा लूट के घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिए गयी.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर ली. छापामारी टीम मे ब्रह्मपुर पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष शुभम शेखर, एसआई सत्येंद्र कुमार,एसआई चन्दन कुमार, चंदन कुमार, सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें