19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : सिय-पिय मिलन महोत्सव में बह रही भक्ति की बयार

Buxar News : नयी बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के तत्वावधान में पूज्य संत श्री खाकी बाबा सरकार की पुण्यसमृति में चल रहे 55वां सिय-पिय मिलन महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विविध कार्यक्रम संपन्न हुए

बक्सर. नयी बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के तत्वावधान में पूज्य संत श्री खाकी बाबा सरकार की पुण्यसमृति में चल रहे 55वां सिय-पिय मिलन महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विविध कार्यक्रम संपन्न हुए. जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा. कार्यक्रमों का शुभारंभ तड़के श्रीराम चरितमानस के सामूहिक नवाह्न परायण से हुआ. इसके बाद श्री कृष्ण लीला, बाल्मीकिय रामायण पर आधारित श्रीराम कथा तथा झांकी के बीच श्री सीताराम विवाह मिथिला पद गायन किया गया.

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव देख निहाल हुए दर्शक :

वृंदावन के श्री फतेह कृष्ण शास्त्री की मंडली द्वारा श्रीकृष्ण लीला के मंचन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग दिखाया गया. जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए. वृंदावन के कलाकारों ने सभी किरदारों को बखूबी निभाते हुए लीला को जीवंत कर दिया. इस क्रम में श्रीकृष्ण के जन्म पर बधाई गीत व सोहर गाकर खुशी मनायी गयी. जिसे देख वहां मौजूद दर्शक झूमने लगे.संतों की संगति से होता है सात्विक गुणों का विकास : विद्या भास्कर जी

बक्सर. सिय-पिय मिलन महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को वाल्मीकि रामायण पर आधारित श्रीराम कथा में कौशलेश सदन अयोध्या के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज ने सत्संग की महिमा बताई. महाराज श्री ने कहा की सत्संग से मनुष्य को सम्मान प्राप्त होता है और कुसंग से सम्मान को अपमान में परिवर्तित होने में देर नहीं लगता है. लिहाजा इंसान को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि भगवान की चर्चा करने वाले, भगवान का स्मरण करने वाले व भगवान की कथा सुनाने वाले व्यक्ति की संगति करनी चाहिए. क्योंकि दोष और गुण दोनों ही संगति के कारण विकसित होते हैं. संत की संगति से सात्विक गुणों का विकास और असंतों की संगति में रहने से मनुष्य के अंदर राक्षसी प्रवृत्तियों का संस्कार पनपता है. कथा को विस्तार देते हुए विद्या भास्कर महाराज ने कहा की सत्संग करने के साथ अधर्म और पाप से भी डरना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें