Buxar News: सीवान को एक-शून्य से हराकर बक्सर की टीम बनी विजेता
Buxar News: बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में गुरुवार को धरौली गांव स्थित जोगिबीर बाबा खेल मैदान में बक्सर की टीम ने सीवान को एक-शून्य से हराकर विजेता का खिताब जीत लिया.
बक्सर
. बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में गुरुवार को धरौली गांव स्थित जोगिबीर बाबा खेल मैदान में बक्सर की टीम ने सीवान को एक-शून्य से हराकर विजेता का खिताब जीत लिया.फाइनल मैच का उद्घाटन सांसद सुधाकर सिंह ने किया
फाइनल मैच का उद्घाटन बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनोज सिंह ने खेल मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. विजेता टीम के खिलाड़ियों को 221000 रुपये का नगद पुरस्कार व कप प्रदान किया गया. जबकि उप विजेता टीम सीवान के खिलाड़ियों को 151000 रुपये दिया गया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है. यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है. यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है. वहीं टूर्नामेंट में कमेंट्री की भूमिका जिले के सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी इस्लाम अंसारी ने निभाईयी. जबकि रेफरी की भूमिका संतोष पांडेय, मो. सलाम, राहुल कुमार, जनार्दन सिंह ने निभाया. मौके पर मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता राहुल सिंह व शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह, जिला पार्षद अरबिंद प्रताप शाही, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, बी ड़ी इवनिंग कॉलेज पटना के प्रोफेसर सुदेश्वर सिंह, सदन सिंह, अनिरुद्ध सिंह, उमेश सिंह, धीरन सिंह, गोपाली सिंह, संजीव सिंह, रंजीत कुमार सिंह. सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है