18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी के तर्ज पर बक्सर का होगा विकास : डॉ राज भूषण चौधरी

नगर के नाली, नाला का एक बूंद गंदा पानी गंगा नदी में नहीं गिरेगा

बक्सर. नगर के नाली, नाला का एक बूंद गंदा पानी गंगा नदी में नहीं गिरेगा. गंगा के जल को स्वच्छ बनाया जायेगा. इसके साथ ही किसानों के लिए आवश्यक बहुत ही पुरानी योजना मलई बराज, निक्रीश पंप कैनाल को यथाशीघ्र पूरा कराया जायेगा. जिससे किसानों को इसका फायदा यथाशीघ्र मिल सके. वहीं पौराणिक एवं धार्मिक महता वाली नगरी का विकास बनारस के तर्ज पर होगा. एक बूंद गंदा नालियों का पानी गंगा में नहीं गिरेगा. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य को पूरा कराया जायेगा. आवश्यकता पड़ी तो नया डीपीआर भी बनेगा. लेकिन हर हाल में नगर में सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाएगा. नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति भारत सरकार डॉ राज भूषण चौधरी ने अतिथि गृह में प्रत्रकार वार्ता के दौरान कही गई. उन्होंने बताया कि धार्मिक महता को लेकर आने वाले टूरिस्ट की रहने की सुविधा मिले इसकाे ध्यान में रखकर विकास होगा. इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जल्द पूरा कराया जाएगा. यदि पुराने डीपीआर के माध्यम से कार्य में परेशानी होगी तो नये डीपीआर बनाने पर भी सहमति दी गई है. 2010 में जितना घर था उसमें वर्तमान में काफी विस्तार हो गया है. वहीं भविष्य को देखते हुए एसटीपी का निर्माण कराया जाएगा. जिससे किसी तरह की परेशानी आगे नहीं हो. नमामि गंगे के तहत घाटाें का भी विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही नगर के मृत नहर का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. मृत नहर को व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. मौके पर एमएलसी जीवन कुमार, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष भोला सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष इंदू देवी, वरीय भाजपा नेता भोला सिंह, उमशंकर राय, सुनिल राम समेत अन्य शामिल रहे. जिले के सोन नहर के बक्सर व बिक्रमगंज सोन नहर प्रमंडल का होगा विकास : मिथिलेश तिवारी बक्सर. बक्सर लोकसभा से निवर्तमान प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे पूरा कर रहा हूं. मैंने जिले का विकास का वादा किया था जिसे पूरा करने की शुरूआत कर दिया हूं. बक्सर को बनारस बनाने का संकल्प लिया था, जिसकी शुरूआत हो गई है. लेकिन अब आप सदन के सांसद से जो बक्सर को लंदन और अमेरिका बनाने की वादा आपसे किया है उसे बनाकर दिखायें. जो अपनी जुगाड़ की टेक्नोलॉजी से बक्सर का विकास करने की दिशा में लगातार पहल कर रहा हूं. विभिन्न स्त्रोतों से बक्सर के लिए आवश्यक विकास के कार्यों को पूरा किया जाएगा. लोगों की अपार स्नेह के बाद भी मैं सांसद नहीं बन पाया. लेकिन लोगों ने जिस उदेश्य से मुझे प्यार दिया है उसे मैं ही पूरा करूंगा. बक्सर को सुंदर बक्सर, स्वच्छ बक्सर बनाने में अपनी भूमिका निभायेंगे. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को शीघ्र संचालित कराया जाएगा. निर्माण को पूरा कराया जाएगा. वहीं हर छह माह में जलशक्ति विभाग के माध्यम से होने वाले कार्यों का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी पहुंचेंगे. इसके साथ ही कहा कि बक्सर के सर्वांगींण विकास का जो संकल्प उन्होंने लिया हैै. उसे पूरा कर दिखायेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में सोन नहर प्रमंडल बक्सर शाखा नहर एवं सोन नहर प्रमंडल बिक्रमगंज डुमरांव नहर शाखा व इससे जुड़े प्रणालियों के पुर्नस्थापन कार्य को लेकर दो योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. जिसमें बक्सर नहर शाखा के लिए 2991.51 लाख की तथा डुमरांव नहर शाखा के लिए कुल 2989.66 लाख रुपये की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel