19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सिगरेट पीने के बराबर दूषित है बक्सर की हवा

विश्वामित्र की धरती बक्सर शहर की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है. गत कई दिनों से बक्सर शहर की हवा जहरीली बनी हुई है

बक्सर. विश्वामित्र की धरती बक्सर शहर की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है. गत कई दिनों से बक्सर शहर की हवा जहरीली बनी हुई है. गुरुवार को भी बक्सर में हवा की गुणवत्ता हानिकारक रही. वायु गुणवत्ता चार प्लस सिगरेट पीने के बराबर रहा. दोपहर तक बक्सर सेंट्रल जेल के पास की वायु गुणवत्ता सूचकांक 303 तक पहुंच गया़. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ऐसे में अपने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को नकाब या वायु शुद्धीकरण यंत्र का प्रयोग करने की सलाह जारी की गयी है. जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हर किसी को लंबे या भारी परिश्रम को कम करना चाहिए. सभी बाहरी गतिविधियों के दौरान अधिक ब्रेक लें. जिन लोगों को दिल या फेफड़ों की बीमारी है, बड़े वयस्कों, बच्चों और किशोरों को भारी परिश्रम से बचना चाहिए. गतिविधियों को घर के अंदर ले जाएं या फिर पुनर्निर्धारित करें जब हवा की गुणवत्ता बेहतर हो. अस्थमा से पीड़ित लोगों को अपनी अस्थमा की कार्ययोजना का पालन करना चाहिए और त्वरित राहत दवा को संभाल कर रखना चाहिए. आप अपने वायु प्रदूषण के जोखिम को कम करने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करके और बाहरी गतिविधियों को कम करने के लिए फेस मास्क पहनने पर विचार कर सकते हैं. बतादें कि बुधवार को बक्सर सेंट्रल जेल के पास की वायु गुणवत्ता सूचकांक 303 था. जो बहुत खराब है़.बताया जाता है कि 301 से लेकर 400 के बीच में वायु गुणवत्ता सूचकांक स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है. लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें