बक्सर. सोन नहर अवर प्रमंडल बक्सर के क्षेत्राधीन कुल 243 अतिक्रमित भूखंडों को कब्जा मुक्त कराने हेतु 14 दिसंबर को अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर भूखंडों की पहचान कर निशान लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा इसकी सूचना जारी की गयी है. जिसमें कहा गया है कि शहर के लगभग 3,6000 वर्ग फीट भूखंड पर अवैध कब्जा कर व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं.
नाथ बाबा मंदिर से ज्योति प्रकाश चौक तक चलेगा अभियान
जिसमें नाथ बाबा मंदिर से ज्योति प्रकाश चौक तथा ज्योति चौक से न्यू बस स्टैंड तक और न्यू बस स्टैंड से सिंडिकेट तक के अतिक्रमित भूखंड शामिल है. आदेश के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी है कि 14 दिसंबर से पहले स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सोन नहर प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. उसी के आलोक में सदर एसडीओ के नेतृत्व में नगर परिषद, अंचल एवं सोन नहर अवर प्रमंडल के साथ पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है