फाइल-31- अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार को सेना के डिप्टी चीफ ने की सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार को सेना के डिप्टी चीफ

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 6:53 PM

2 मई- फोटो- 19- सेना के डिप्टी चीफ के हाथों सम्मानित होते अविनाश पहलवान चौसा. बक्सर-चौसा के लाल अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सेना के डिप्टी चीफ ने सम्मानित किया है. अविनाश कुमार चौसा रेलवे स्टेशन का निवासी है. इससे पहले भी कई मेडल जीता चुका है. फिलहाल तीनों सेनाओं के कंडीशनर कोच है. कुश्ती में कंडीशनर कोच रहते हुए तीनों सेनाओं की टीम को काफी आगे ले जा रहे है. उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है.अविनाश कुमार के नेतृत्व में नेशनल गेम्स गोवा में कंडीशनर कोच के रूप में सर्विस टीम को 5 गोल्ड, 4 सिल्वर, 3 ब्रॉज मिला. नेशनल जयपुर में 6 गोल्ड, 5 सिल्वर, 7 ब्रॉज मेडल मिला. सर्विसेज में 11 गोल्ड, 9 सिल्वर, 6 ब्रॉज मिला है. जिनके सराहनीय कार्य करने पर डिप्टी चीफ के द्वारा सम्मानित किया गया. इस सम्मान को लेकर बिहार राज्य भर में खिलाड़ियों व सामाजिक नागरिकों के बीच खुशी की लहर है. बधाई देने वालों में बिहार कुश्ती संघ महासचिव विनय कुमार सिंह, बिहार कुश्ती कार्यलय सचिव विजय सिंह, कैमूर कुश्ती सचिव भोरिक सिंह(सोनू), बक्सर कुश्ती संघ अध्यक्ष अशोक सिंह, बक्सर कुश्ती संघ सचिव विकास राज आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version