Buxar News: पटना ने मुजफ्फरपुर को 96 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Buxar News: किला मैदान में शुक्रवार को खेले गये 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के एकतरफा मुकाबला में पटना ने मुजफ्फरपुर को 96 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:00 PM

बक्सर. किला मैदान में शुक्रवार को खेले गये 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के एकतरफा मुकाबला में पटना ने मुजफ्फरपुर को 96 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. इसी के साथ ही लगातार 19 वर्षों से 11 जनवरी से 17 जनवरी तक खेले जाने वाले फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस क्रम में स्व. फैज अहमद को श्रद्धांजलि दी गयी. पहले खेलते हुए पटना की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें शमीम राठौर एवं मंगल महरुर ने 40-40 रन, विपिन सौरव ने 53 ,कुमार रजनीश ने 31 हर्ष राज ने नाबाद 25 रन, आकाश राज ने 19 रनों का योगदान किया. मुजफ्फरपुर की तरफ से आदित्य एवं हंसराज को दो-दो विकेट मिला. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 14.3 ओवर में 134 रन बनाकर अपना सभी विकेट गंवा बैठी. जिसमें अतुल प्रियांक सर्वाधिक 35 रन, आकाश सिंह 19 रन, रजनीकांत 14 रन, सोनू 12 व सुदर्शन का 27 रनों का योगदान रहा. पटना के शमीम राठौर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट, सूरज कश्यप ने 2 तथा आकाश आदित्य व कुंदन एक-एक विकेट चटकाए. मैच में एम्पायर बीसीए के राजेश यादव एवं जितेंद्र राय थे. कमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जायसवाल, स्कोरर रोहित कुमार व अंकित साहनी तथा सजीव प्रसारण सुशांत ब्लास्टर द्वारा किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन नेयामतुल्लाह फरीदी द्वारा किया गया. मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों में संजय राय, गुड्डू सिंह,फसीह आलम, इंद्र प्रताप सिंह, नंदू पांडेय, पप्पू चौबे, बबलू बल्ली, मनीष पासवान, पुष्पराज, सैफ अंसारी, टार्जन खान, राजेश यादव, शमीम अंसारी, मनीष कुमार, झब्बू राय व मनोज राय समेत अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version