Buxar News:महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, पांच हुए घायल

चौसा में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पांच घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:18 PM
an image

चौसा. सोमवार की अहले सुबह करीब 3 बजे मोहनिया-चौसा हाईवे पर राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर-निकृष के पास कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे से टकरा गयी और सड़क किनारे खाई में पलट जाने से वाहन में सवार 14 श्रद्धालुओं में एक दर्जन से अधिक घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि सारण जिले के मांझी छपरा निवासी ओमप्रकाश साह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मैजिक वाहन से प्रयागराज कुभ स्नान के लिए गए थे. रविवार की शाम लौटते समय वे बक्सर होते हुए छपरा जाने के लिए मोहनिया-चौसा हाईवे पर यात्रा कर रहे थे. सोमवार की अहले सुबह रामपुर-निकृष के पास चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे वाहन असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा और वाहन दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकालकर तत्काल चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. चौसा में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पांच घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं में छपरा के मांझी निवासी स्व. प्रद्युम्न साह के 45 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साह, उनकी 42 वर्षीय पत्नी इंदु देवी, भमिकांत साह की 55 वर्षीय पत्नी फूलपत्ती देवी, रामचंद्र सिंह की 52 वर्षीय पत्नी सनोज सिंह और छपरा के बनकेरवा निवासी 70 वर्षीय वृद्धा गिरिजा कुंवर शामिल हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजपुर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version