दो हिस्सो में बंटी मगध एक्सप्रेस के मामले में हटिया कैरेज एंड बैगेज विभाग पर गिरी गाज

मगध एक्सप्रेस की 13 और 14 डिब्बे के बीच कपलिंग का स्टीफनर प्लेट टूटने से दो अलग-अलग भागों में बंटी बोगियों के मामले में हटिया कैरेज एंड बैगेज विभाग पर गाज गिरा है

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:01 PM

बक्सर. आठ सितंबर को डीडीयू-पटना रेलमार्ग पर टूडीगंज और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच नुआवं गांव के समीप रेलवे क्रासिंग पर डाउन मार्ग में नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस की 13 और 14 डिब्बे के बीच कपलिंग का स्टीफनर प्लेट टूटने से दो अलग-अलग भागों में बंटी बोगियों के मामले में हटिया कैरेज एंड बैगेज विभाग पर गाज गिरा है. रेलवे के अधिकारियों ने जो जांच रिपोर्ट सौंपी है, उसमें इसी विभाग को दोषी पाया गया है. यह जानकारी रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने दी है. गौरतलब है कि गत रविवार को डीडीयू-पटना रेलमार्ग पर टूडीगंज और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच नुआवं गांव के समीप रेलवे क्रासिंग पर डाउन मार्ग में नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस की 13 और 14 डिब्बे के बीच कपलिंग का स्टीफनर प्लेट टूटने से बोगियों दो भागों में अलग-अलग बंट गयी. हादसा सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हुआ. जिसे लेकर रेल में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गया था. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंचा. मगर तीन घंट 10 मिनट रेल यातायात बाधित रहा. जिस कारण कई ट्रेनें विलंब हो गयी थी. जबकि पिछले साल रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसा में पटरी बनाने वाली कंपनी पर विभागीय गाज गिरी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version