Loading election data...

नगर के सभी घाटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

छठ महापर्व को लेकर नगर परिषद बक्सर के विभिन्न घाटों पर कार्यपालक पदाधिकारी ने निरीक्षण कर जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:25 PM

बक्सर. छठ महापर्व को लेकर नगर परिषद बक्सर के विभिन्न घाटों पर कार्यपालक पदाधिकारी ने निरीक्षण कर जायजा लिया. इसके साथ ही संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं सभी घाटों से सिल्ट रविवार तक हर हाल में हटाने का निर्देेेश दिया. वहीं नगर के घाटों पर बारकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. कच्चे घाटों पर सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया है. जिससे घाट तक व्रति आसानी से पहुंच सके. वहीं पक्के घाटों पर आवश्यकता अनुसार घाट को स्वच्छ बनाने के लिए आकर्षक पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है. इसके साथ ही नगर में पांच कंट्रोल रूप एवं एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा. इसके साथ ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएसएस प्रतीक्षा सिंह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान सिल्ट हटाने, सीढ़ी काटने, बारकेडिंग कराने के साथ ही आवश्यकतानुसार सैंड बैग लगाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नगर में ताेरण द्धार बनेगा. रामरेखाघाट के साथ ही श्रीनाथ घाट को मॉडल घाट बनाया गया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा सिंह के साथ, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी, स्वच्छता पदाधिकारी नगर परिषद रवि सिंह, प्रधान सहायक जशवंत सिंह, संतोष सिंह समेत नगर परिषद के अन्य कर्मी शामिल रहे. तालाब व घाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान : डुमरांव. शनिवार को नगर के नया तालाब थाना के समीप युवाओं ने छठ महापर्व को लेकर तालाब सहित इसके आसपास के जगहों की सफाई की. इस मौके पर सफाई अभियान में शामिल समाजसेवी विष्णु शंकर सोनी, राज कुंवर, रामू चौबे, कमलेश गुप्ता, योगी सहित अन्य युवा सफाई अभियान में शामिल होकर तालाब किनारे लगे कूड़ा-कचरा की सफाई कर लोगों को स्वच्छता अभियान में शामिल होकर छठ महापर्व को देखते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ लोगों को जागरूक करने की बात कही, युवाओं ने कहा कि छठ महापर्व पर्व को लेकर इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और उत्तम भविष्य के लिए सूर्य भगवान से और छठी मैया की पूजा करती है. इसके साथ ही करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. जिसको देखते हुए हम सभी लोगों को साफ-सफाई करने में एकजुटता लानी चाहिए, ताकि स्वच्छता के साथ इस महापर्व में साथ बटाने की जरूरत को पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version