16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटाढ़ी नपं क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को नगर पंचायत इटाढ़ी के कार्यों की समीक्षा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की . समीक्षा के उपरांत डीएम ने इटाढ़ी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सफाईकर्मियों के कार्यों पर निगरानी रखने के लिए एवं नगर पंचायत के प्रमुख चौक-चौराहों पर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जारी किया.

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को नगर पंचायत इटाढ़ी के कार्यों की समीक्षा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की . समीक्षा के उपरांत डीएम ने इटाढ़ी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सफाईकर्मियों के कार्यों पर निगरानी रखने के लिए एवं नगर पंचायत के प्रमुख चौक-चौराहों पर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जारी किया. साथ ही इटाढ़ी नगर पंचायत के साैंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट, पोल पर लाइटिंग एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण साइनेज लगवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर बोर्ड की स्वीकृति के पश्चात विभागीय नियमानुसार कार्य कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, इटाढ़ी नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले तालाब, पोखर आदि को बोर्ड की स्वीकृति के पश्चात सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया गया. इटाढ़ी नगर पंचायत के काॅर्मिशियल क्षेत्रों में दिन में कम-से-कम दो बार साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इटाढ़ी नगर पंचायत अंतर्गत आवश्यकतानुसार विभागीय निर्देशानुसार एवं बोर्ड से सहमति उपरांत कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें