फाइल- 5- उत्साह के साथ मना नववर्ष

उत्साह के साथ मना नववर्ष

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:14 PM

राजपुर. नववर्ष का आगमन होते ही प्रखंड के सभी गांव में उत्सव का माहौल कायम हो गया. लोग अपने-अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर खुशी का इजहार किया. बच्चों ने मिठाइयां बांटकर लोगों के साथ आशीर्वाद लेकर नया साल की बधाई दिया. नौजवानों ने क्षेत्र के नागपुर, खीरी सहित अन्य जगहों पर नदियों के किनारे पिकनिक मना कर नव वर्ष का आगाज किया. आधुनिकता के दौर में रात के 12 बजते ही फेसबुक और व्हाट्सअप से संदेश भेजने का काम शुरू कर दिया. ग्रीटिंग्स कार्ड को छोड़ इलेक्ट्रॉनिक्स कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों ने रंग-बिरंगे तरीके से विभिन्न रंगों से भरपूर बधाई संदेश लिखकर एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर बोला. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. जगह-जगह गांव में युवाओं की टोली ने डीजे के धुन पर खूब डांस किया. खासतौर पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. पंचायत स्तर पर छोटेेे -बड़े नेताओं ने घर-घर पहुंचकर लोगोंं से आशीर्वाद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version