75वें वन महोत्सव के आयोजन
सोमवार को वन विभाग ने 75 वें वन महोत्सव के मौके पर एक पेड़ मां के नाम पर समाहरणालय परिसर में जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन और जिलधिकारी अंशुल अग्रवाल , वन विभाग के रेजर शिवनंदन चौधरी ने संयुक्त रुप से पौधरोपण की
बक्सर. सोमवार को वन विभाग ने 75 वें वन महोत्सव के मौके पर एक पेड़ मां के नाम पर समाहरणालय परिसर में जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन और जिलधिकारी अंशुल अग्रवाल , वन विभाग के रेजर शिवनंदन चौधरी ने संयुक्त रुप से पौधरोपण की . वही जिला में कई स्थानों पर पर वन विभाग के द्वारा कार्यक्रम भी किया गया . इस बीच वन विभाग के द्वारा कवलदह पार्क में नेहरू स्मारक के छात्राओं द्वारा बताया गया कि पौधा हमारे जीवन के लिए कितने लाभदायक है. इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम और द्वितीय तृतीय छात्र – छात्राओं को वन विभाग के द्वारा पुरस्कार भी दिया जाएगा. पार्क में बच्चों को संबोधित करते हुए वन विभाग के रेंजर शिवनंदन चौधरी कहा कि बदलते जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मी बढ़ रही है.हमलोगों ने जंगल काटकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बना दी, जिसके फलस्वरूप पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है.आज क्लाइमेट चेंज की वजह से इतना गर्मी झेलना पड़ रहा है.आज पेड़ लगायेंगे तो आने वाले बच्चों को भविष्य में इसका लाभ मिलेगा. वक्ताओं ने कहा कि हम लोगों को आज के समय में घर में छोटे छोटे पौधे लगाकर भी आने वाले समय के लिए संदेश दे सकते हैं.यह पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखने में हमारी मदद करेगा.जिस तरह से हमारी जनसंख्या बढ़ रही है उस हिसाब से हम लोगों को पौधारोपण करना चाहिए.प्रकृति से बढ़कर कुछ भी नहीं है.इससे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. वनपाल सारिका कुमारी ने कहा कि बिहार में 19% वन है.हमारे भारत में 22% वन है.वन हमारे जीवन का एक लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.इसे हमें काटने के बजाय इसका संरक्षण करना चाहिए.जो लोग वन को काटते हैं उन्हें हमें रोकना चाहिए और उनको वनों की उपयोगिता के बारे में बताना चाहिए और उनको पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए.बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 8 जुलाई को वन महोत्सव मनाया जाता है.हमें वनों की कटाई करने की जगह वनों को लगाना चाहिए.ताकी प्राणी जगत में भविष्य में आनेवाले मनुष्यों, जीव जन्तुओं को कोई परेशानी न हो.हमें वनों को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए और अभियान चलाना चाहिए. इस मैके पर वनरझी नितीश कुमार, अमिताभ कुमार,छात्रा गोल्डी कुमारी, अंबिका खातून, अंशिका कुमारी सिंह, पूजा कुमारी शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है