21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेयरमैन के घर के पीछे सेंट्रल नाला जाम, स्थानीय लोग परेशान

गर परिषद क्षेत्र के डोर टू डोर कूड़े का उठा संसाधन के आभाव में प्रभावित है.

डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र के डोर टू डोर कूड़े का उठा संसाधन के आभाव में प्रभावित है. इसके अलावे सेंट्रल नाला में भरे कचरे से आस पास इससे जूड़े घर के बाहर नाली का गंदा पानी से जल जमाव हो गया है. सेंट्रल नाला की स्थिति फोटो ही बयान कर रहा है. वार्ड से जूड़े लोगों का कहना है कि जब चेयरमैन के वार्ड का यह हाल है, तो अन्य जगहों का क्या कहते है. नगर परिषद प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदसीनता के कारण नगर परिषद क्षेत्र का बुरा हाल है. नियमित रूप से मुख्य सड़कों की नालियों व सड़क की साफ-सफाई हो जाती है. लेकिन लिंक सहित नप क्षेत्र में ऐसे बहुत से गली-मुहल्ला है, जहां साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होने से बदतर हालात है. ऐसे नगर परिषद की परंपरा रहीं है कि बरसात के समय नाली, सेन्ट्रल की साफ-सफाई को लेकर हर वर्ष एक बड़ी राशि की निकासी हेाती है. बसवनी मंदिर से होकर डा बालेश्वर सिंह के अस्पताल, दक्षिण टोला होते हुए टेªनिग स्कूल सहित लाला टोली रोड, सफाखाना रोड में सेन्ट्रल नाला मौजूद है. जायजा लेकर स्थित को देख नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को ठोस पहल करनी चाहिए. ऐसे वार्ड संख्या 32 स्थित चेयरमैन के घर के पीछे हरिजन टोली स्थित सेन्ट्रल में कचरे भर जाने से स्थित बदतर है. आस-पास के लोग इस समस्या से परेशान है. नाला के समीप आंगनबाड़ी संचालन होता है. आवागमन में बच्चें अक्सर गिरते है. लेकिन स्थानीय नगर परिषद उदासीन बना हुआ है. मुहल्लेवासी काशी, अशोक, संजय, रवि ने कहां कि हमलोगों द्वारा और वार्ड पार्षदा द्वारा नगर परिषद कार्यालय व चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि से इसके बारें जानकारी दी गई. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. एक कहावत है आग लगने पर कुआ खोदने की बात याद आती है. इसी तरह संक्रामक बिमारी बस्ती में फैलने पर व्यापक रूप से सेन्ट्रल नाला की साफ-सफाई के साथ बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव होगा. मुहल्ले वासियों ने डीएम अंशुल अग्रवाल, एसडीओ राकेश कुमार से गुहार लगाई है कि बस्ती से गुजर रहें सेन्ट्रल नाला की सफाई कराया जाए. ताकि निकलने वाले दुर्गंध व दरवाजे के बाहर लगे नाली के गंदे का पानी जल जमाव न हो. कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहां कि सेन्ट्रल की सफाई को लेकर बोर्ड चर्चा होगा. वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने कहां कि कचरे से भरे पड़े सेन्ट्रल की सफाई जल्द होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें