चक्की-डुमरी पथ जर्जर, बढ़ी परेशानी
डुमरी से चक्की प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को मरहम- मरम्मत कराने वाले जिम्मेदार लोग पता नहीं कहां हैं
चक्की. डुमरी से चक्की प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को मरहम- मरम्मत कराने वाले जिम्मेदार लोग पता नहीं कहां हैं, लेकिन इस पर बने गड्ढे का आकार बड़ा करने वाले बालू, गिट्टी, मिट्टी ढोने वाले वाहन हर पल नजर आ जाएंगे. चक्की में ही ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभू नाथ यादव का आवास, स्कूल और फ्लावर मिल है. आवाम का दुर्भाग्य यह कि इस सड़क पर किसी की नजर नहीं पड़ती है. एनडीए सरकार भी आंख मूंद ली है. सड़क पर गढ्ढे उभर जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है. वहीं आने जाने वाले लोेगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आने जाने वाले लोग विकास की सरकार को सड़क पर चलते हुए कोसने को मजबूर है.
हर कदम पर गड्ढे ही गड्ढे :इस सड़क पर हर कदम-कदम पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क बना दी गई है, यह समझना मुश्किल है. हाल में हुई बारिश के बाद वाहन इन गड्ढों में फंस जा रहे हैं. प्रतिदिन हादसे का शिकार होकर लोग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधकर बैठे हैं.
ब्रह्मपुर विधायक का आवास चक्की में :
सबसे बड़ी बात यह है कि ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव के गांव का जुड़ाव भी इसी रोड से है. इस सड़क की बदहाली विधायक के सारे विकास कार्यों की पोल खोल रही है. सड़क बनाने को लेकर स्थानीय लोगों की सबसे ज्यादा उम्मीद विधायक से ही है.
इस पथ की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मात्र तीन किलोमीटर का सफर लोगों को तय करने में घंटे भर का समय लग रहा है. सर से लेकर कमर तक में दर्द होना तय है. इससे लोग नाराज हैं. जनप्रतिनिधियों पर भड़ास निकाल रहे हैं. कोस रहे हैं. आगामी चुनाव में सबक सिखाने की भी बात कर रहे हैं.
इलाके की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है : इस इलाके की सबसे महत्वपूर्ण सड़क यही है. इसी मार्ग से अनुमंडल एवं जिला जाने वाले लोग रोज सफर करते हैं. प्रखंड के सभी अधिकारी, अस्पताल के डाक्टर, प्रखंड में कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारी भी इसी रास्ते से जाते हैं.उत्तर प्रदेश के लोग भी परेशान:
नया भोजपुर से डुमरी तक की सड़क का निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है. इस पर वाहन सरपट दौड़ते हैं. लेकिन डुमरी से जैसे ही चक्की पथ पर वाहन जाते हैं , हिचकोले खाने लगते हैं. यह सड़क प्रानपुर बांध से जनेश्वर मिश्र ओवर ब्रिज होते हुए उत्तर प्रदेश के दर्जनों गांवों को जोड़ती है. इसी सड़क से प्रतिदिन उत्तर प्रदेश के सैकड़ो लोग आते- जाते हैं. उनकी परेशानी भी बढ़ गई है. बलिया जाने का दूसरा रास्ता बहुत लंबा है. मजबूरी में यूपी के लोग भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. हो सकता है बड़ा हादसा : ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वजह यह कि बरसात में भारी वाहनों के परिचालन से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. चक्की के श्रवण पांडेय, संतोष यादव व मनोज सिंह का कहना है कि सड़क जर्जर होने से सफर बहुत कष्टदायक हो गया है. समय अधिक लगता है. साथ ही यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है