बक्सर. चौसा प्रखंड प्रमुख के पति धनंजय राय उर्फ गुड्डु राय समेत कुल सात अभियुक्त दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन, 30 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तारी गुरुवार की हुई. सभी गिरफ्तार लोगों के पास से छह मोबाइल भी जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस गुड्डु राय को चौसा गुमटी के पास से गिरफ्तारी दिखा रही है. बाकि अन्य छह लोगों को सनपा से गिरफ्तारी दिखायी गयी है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने कहा कि राजपुर प्रखंड के सोनपा गांव के स्व. नर्वदेश्वर राय की पुत्री निवेदिता राय ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया कि उनके जमीन पर उनके चचेरे भाई एवं पूरे परिवार के द्वारा अवैध रूप से हथियार के बल पर कब्जा करने के संबंध में कुछ आठ व्यक्तियों के खिलाफ राजपुर थाना में कांड संख्या-206/24 दर्ज किया गया. वही इसे गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कांड का अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया. गठित पुलिस टीम कांड के अनुसंधान के लिए शुक्रवार को सोनपा जा रही थी. इसी बीच दिन के 12 बजे सोनपा मोड़ के पास से सोनपा की ओर से एक सफेद रंग का बोलेरो तेज रफ्तार से आ रही थी. जिसे पुलिस की टीम ने रोका. मौके पर बोलेरो की तलासी लेने पर दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन, 30 जिंदा कारतूस एवं छह मोबाइल के साथ छह लोग गिरफ्तार किए गए. हथियार के बार में गिरफ्तार गाड़ी में मौजूद विपिन राय से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम सभी लोग गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय के लिए काम करते हैं. और इसी संबंध में सोनपा गांव निवासी अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय और डिहरी गांव निवासी गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय के गांव पर मिलने आया था. इस दौरान इन लोगों द्वारा बोला गया कि सोनपा गांव में मेरा एक जमीन है. जिस पर काम चल रहा है. आपलोग काम को रोकवा दीजिए और इतना दहशत फैला दीजिए कि उस जमीन पर मरे अलावा कोई नहीं जाए. और इस काम के बदले मुंहमांगा रकम दिया जाएगा. इसी काम के लिए गुड्डू राय ने हथियार, गोली और गाड़ी उपलब्ध करवाया और अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय के साथ जाकर काम रोकने को बोला गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों में यूपी के जौनपुर जिला के नैनसन थाना के विपिन राय पिता स्व. सुंदरी प्रसाद राय, पटना जिला के बिहटा थाना के अभिषेक कुमार पिता संजीत कुमार, बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड के पीटाढ़ी गांव के राकेश कुमार उर्फ तुलसी पिता बबन साह, राजपुर थाना के सोनपा गांव निवासी अनुबंध राय पिता सरतेंदू राय, इटाढ़ी थाना के अतरौना गांव निवासी रजनीश कुमार सिंह पिता स्व. ललन सिंह और राजपुर प्रखंड के डिहरी गांव निवासी गुड्डु राय उर्फ धनंजय राय पिता सुभाष राय शामिल है. गिरफ्तार लोगों पर अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज है.
गठित टीम के द्वारा दिनांक-04.07.2024 को कांड के अनुसंधान हेतु सोनपा जा रहे थे। इसी बीच लगभग 12:00 बजे सोनपा मोड़ के पास ग्राम सोनपा की ओर से एक सफेद रंग का बेलोरो (जिसका रजिO-BRD3PA2835) तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से रोका गया। उक्त बेलोरो में सवार 06 व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में देशी पिस्टल-02, मैगजीन 04, जिन्दा कारतूस-30 एवं मोबाईल-06 बरामद किया गया। जिसके बाद विधिवत् उक्त सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त हथियार के बारे में गिरफ्तार बिपिन राय से पूछताछ करने पर बताया गया कि हमलोग गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय के लिए काम करता है और आज दिनांक-04.07.2024 को सुबह में अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय पे० सरवेंदू राय सा० सोनपा थाना राजपुर जिला बक्सर डिहरी स्थित गुद्ध राय उर्फ धनंजय राय के गांव पर मिलने आया था एवं बोला कि सोनपा गांव में मेरा एक जमीन है जिसपर आज काम हो रहा है। आपलोग काम को रोकवा दीजिए और इलना दहशत फैला दीजिये कि उस जमीन पर मेरे अलावा कोई नहीं जाये। इस काम के बदले मुँह माँगा पैसा दूँगा। इसी काम को लेकर आज गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय ने हमलोगों को हथियार, गोली एवं गाडी उपलब्ध करवाया है एवं अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय के साथ जाकर काम रोकने को बोला गया था। गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर गुडडु राय को चौसा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता एवं अपराधिक इतिहास-
1. बिपिन राय पे० स्व० सुदरी प्रसाद राय सा० नैनसन थाना नैनसन जिला जौनपुर उ०प्र०। 2. अभिषेक कुमार पे० संजीत कुमार सा० बिहटा थाना बिहटा जिला पटना।
3. राकेश कुमार उर्फ तुलसी पे० बबन साह सा० पीठाढ़ी थाना राजपुर जिला बक्सर।
. अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय पे० सरतेदू राय सा० सोनपा थाना राजपुर जिला बक्सर। 4
5. रजनीश कुमार सिंह पे० स्व० ललन सिंह साठ अतरौना थाना इटावी जिला बक्सर। . अवनीश राय पे० कमलेश राय सा० सोनपा थाना राजपुर जिला बक्सर। 6
. गुदद्ध राय उर्फ धनंजय राय पे० सुभाष राय साथ दिहरी थाना राजपुर जिला बक्सर।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है