फाइल-7- दो महीने बाद चौसा कोचस मुख्य पथ का होगा निर्माण गढ्ढो की मरम्मत के बाद भी गड्ढों की बढ़ रही संख्या

दो महीने बाद चौसा कोचस मुख्य पथ का होगा निर्माण गढ्ढो की मरम्मत के बाद भी गड्ढों की बढ़ रही संख्या

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:29 PM

11 सितंबर- फोटो-6- चौसा कोचस मुख्य पथ पर कोचाढ़ी गांव के पास गढ्ढा मरम्मत करता जेसीबी. राजपुर. प्रखंड क्षेत्र में चौसा कोचस मुख्य पथ पर गड्ढों की बढ़ रही लगातार संख्या से गाड़ी चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों वर्षा के बाद इस रोड का नजारा झील की तरह हो गया था. जिसे देख पथ निर्माण विभाग ने झील वाले जगह पर पानी की निकासी कर गड्ढों की मरम्मत तो कर दिया. बावजूद इसमें बड़े वाहनों के फंस जाने से गड्ढों का आकार बढ़ता जा रहा है. आम जनों की समस्या को देखते हुए विगत सात सितंबर को राजपुर पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल ने जनता दरबार में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर से इसका प्रगति रिपोर्ट मांगा था. जिसमें विभाग ने बताया कि आगामी एक से दो महीने में इस पथ का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इससे पहले भी कई बार विभाग के अधिकारियों ने एक से दो महीने का समय लिया था जो लगभग नौ महीने बीत गया.इस बार एक बार फिर ग्रामीणों को उम्मीद जगी है कि अगर इस पथ का निर्माण कार्य हो तो समस्या का समाधान होगा. चौसा गोला से बसही पुल तक लगभग 15 किलोमीटर से अधिक दूरी तक इस रोड पर दो से ढाई फीट तक गड्ढा हो जाने से गाड़ियों का चलना मुश्किल गया है. इस रोड पर प्रवेश करते ही चालक जान हथेली पर लेकर गाड़ी चला रहे हैं. इस पथ से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में छोटी एवं बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है. पिछले दस महीने से जर्जर रोड की हालत खराब होने से इसमें सुधार नहीं हो रहा है. कई बार अधिकारियों ने इस रोड को बनाने के लिए फरमान जारी किया. फिर भी किसी कारणवश इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. जिससे रोड पर बने गड्ढे में प्रतिदिन माल ढोने वाली बड़ी गाड़ियां धंसकर खराब हो रही है. इस खराब रास्ते को लेकर क्षेत्र के शिक्षक मंतोष कुमार, दीपक कुमार, समाजसेवी मिथिलेश पासवान, रूपेश कुमार, विनय त्रिगुण सहित अन्य लोगों ने बताया कि इन दिनों यह रोड मौत का कुआं बन गया है. हर बार सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version