गर्मी को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी बधाई
Bakaridचौसा में अकीदत के साथ मनाई गई बकरीद
चौसा. मुसलमानों का दूसरा सबसे पवित्र त्योहार ईद-उल-अजाहा यानी बकरीद सोमवार को अकीदत के साथ मनायी गयी. क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में अल्लाह के लिए कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा को लेकर काफी चहल-पहल दिखी. सुबह अपने-अपने क्षेत्र के मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद सादगी के साथ पर्व मनाया गया. पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह होते ही अधिकतर लोग सोशल मीडिया के सहारे एक-दूसरे को बधाई देते रहे. बकरीद पर्व को लेकर बीडीओ अशोक कुमार व पुलिस प्रशासन दिनभर क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आये. वहीं, चौसा नगर के जामियां मस्जिद के अलावा चुन्नी, सरेंजा, डिहरी, पलियां आदि पंचायतों के मस्जिदों में सोमवार की सुबह बकरीद की नमाज अदा करने को लेकर काफी भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है